ओला इलेक्ट्रिक ने अपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए अपडेट रिलीज कर दिया है. इस स्कूटर के ओनर्स अपने स्कूटर को ओवर-द-एयर (OTA) की मदद से अपडेट कर पाएंगे. खास बात ये है कि इसके लिए ओनर्स को सर्विस सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं है. बल्कि इंटरनेट की मदद से घर पर ही इसे अपडेट कर पाएंगे. इस अपडेट के बाद इसमें कई शानदार और यूजफुल फीचर्स मिलेंगे. बता दें कि ओला देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी है. कंपनी के पास करीब 50% मार्केट शेयर है.

Ola S1 X के नए फीचर्स

Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर में OTA अपडेट जैसे फीचर्स के साथ ही वेकेशन मोड को जोड़ा गया है. अगर ग्राहक लंबे समय तक स्कूटर का इस्तेमाल नहीं करता है तो यह फीचर से उसे अपने आप डीप स्लीप मोड में चला जाता है. इसमें एडवांस्ड रीजन दिया गया है, जो स्कूटर को चलते समय बैटरी को रिचार्ज करता है. इनके अलावा स्कूटर में फाइंड माई स्कूटर और राइड स्टैट्स और एनर्जी इनसाइट्स भी दिया गया है.

OLA S1 X की कीमतें

OLA S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2kWh, 3kWh और 4kWh बैटरी पैक मिलते हैं. इसका 2kWh वैरिएंट 91Km, 3kWh वैरिएंट 151Km, 4kWh वैरिएंट पर सिंगल चार्ज पर 193Km की रेंज देता है. इसकी कीमत की बात करें तो S1 X (2kWh) की कीमत 74,999 रुपए, S1 X (3kWh) की कीमत 84,999 रुपए और S1 X (4kWh) की कीमत 99,999 रुपए है.