कुमार इंदर,जबलपुर। हवाई सेवा के क्षेत्र में जबलपुर को आज से एक और सौगात मिली है. आज से जबलपुर-कोलकाता के लिए स्पाइस जेट की नई फ्लाइट की शुरुआत की गई है. इस शुभारंभ कार्यक्रम में जबलपुर के बीजेपी सांसद राकेश सिंह के साथ तमाम नेता डुमना एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. दोबारा शुरू हो रही उड़ान का नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्य सभा सांसद विवेक तंखा भी दिल्ली से वर्चुअली जुड़कर इस नई फ्लाइट का शुभारंभ किया.

Exclusive: MP में कर्ज के बोझ तले दबी योजनाएं, अब विभागों की योजना भी एनपीए की लिस्ट में शामिल, पढ़िए ये रिपोर्ट

शुक्रवार को फ्लाइट सिर्फ जबलपुर से कोलकाता तक उड़ान भरेगी. ये फ्लाइट डुमना एयरपोर्ट से अपने शेड्यूल टाइम शाम 7:15 बजे टेकऑफ करेगी और रात को 9.15 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेगी. वहीं कोलकाता एयरपोर्ट से सुबह 6.10 बजे उड़ान भरने के बाद सुबह 8.30 बजे डुमना एयरपोर्ट में लैंड होगी. शाम को वापस अपने समय पर कोलकाता जाएगी.

CBSE 12th Result 2022: MP के छात्रों ने किया कमाल, भोपाल की प्रिंसी जैन ने 97.2%, तो जबलपुर में किसान की बेटी प्रज्ञा सिंह ने हासिल किया 98% अंक, CM ने दी बधाई

आपको बता दें कि लंबे समय से जबलपुर से कोलकाता के लिए फ्लाइट की डिमांड हो रही थी. आज आखिरकर वह समय भी आ गया, जब जनता की मांग को पूरी करने के बाद जबलपुर कोलकाता हवाई सेवा की शुरुआत की गई.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus