दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार ने त्यौहारों के सीजन को देखते हुए कड़े निर्देश जारी किए हैं। अब सड़कों और चौराहे पर किसी किस्म की मूर्ति और ताजिया रखना प्रतिबंधित होगा।
दरअसल, अगले तीन महीनों में हिंदू और मुसलमानों के कई त्यौहार होने वाले हैं। इनको और कोरोना को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सख्त दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। सरकार ने इस बात के सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी हालत में चौराहों तथा सड़कों पर मूर्तियां व ताजिये न रखे जाएं। मूर्तियों की स्थापना परंपरा के मुताबिक जहां रखी जाती है वहीं रखी जाय लेकिन खाली स्थान पर रखी जाए।
दुर्गा पूजा में मूर्ति विसर्जन में छोटे वाहनों का प्रयोग करना होगा। इसमें कम से कम व्यक्ति शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं। नवरात्रि, दुर्गापूजा, दशहरा, बारावफात, दीपावली, छठ पूजा, कार्तिक पूर्णिमा एवं क्रिसमस के दौरान जगह-जगह प्रतिमा स्थापना, धार्मिक पूजा, मेला, जागरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विसर्जन जैसी गतिविधियां होती हैं। इनमें भारी जनसमूह के जुटने की संभावना रहती हैं। इसलिए दिशा-निर्देशों के कड़ाई से पालन के निर्देश दिए गए हैं।