मुंबई। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने एक नया हज मोबाइल एप लॉन्च किया. इसके द्वारा सीधे तौर पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा और भुगतान भी हो सकेगा.
मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सरकार पूरी हज प्रक्रिया को ऑनलाइन करेगी. साथ ही इसे और पारदर्शी बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हज यात्रियों के लिए प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने पर भी काम किया जा रहा है.
उन्होंने ये भी कहा कि हज 2018 नई हज नीति के मुताबिक होगा. इसके लिए उच्चस्तरीय कमेटी बनाई गई है. नकवी ने बताया कि अल्पसंख्यक विभाग जल्दी ही समिति की सिफारिशों की जांच करेगा. इसके बाद सिफारिशों को अंतिम रूप दिया जाएगा.