मनीष मारू,आगर मालवा। देश में इन दिनों लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है। 7 चरणों में लोकसभा चुनाव की शुरुआत 19 अप्रैल से हुई और 26 अप्रैल को दूसरे चरण पर मादतान हुआ। अब 7 मई को मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर वोटिंग होनी है। ऐसे में अधिक से अधिक मतदान के लिए निर्वाचन आयोग लगातार मतदाताओं को जागरूक कर रहा है।

हेलमेट नहीं लगाया तो फोड़ दिया सिर: पुलिस की गुंडागर्दी, स्कूटी चालक को पीट-पीट कर किया लहूलुहान

इसी कड़ी में आगर मालवा जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक अनोखी पहल की है। जिले में सौ प्रतिशत मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग वोटरों के लिए लकी ड्रा से इनाम वाली योजना लेकर आया है। इसके साथ ही कड़ी धूप में वोट करने आने वाले मतदाताओं को ठंडी छाछ पिलाने की भी व्यवस्था की जाएगी।

राजगढ़ में गरजे वीडी शर्मा: दिग्विजय पर साधा निशाना, कहा- खुद को सनातनी बताना सबसे बड़ा सफेद झूठ

जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर करीब पांच सौ महिलाओं ने आकर्षक मानव आकृति भी बनाई है। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H