शब्बीर अहमद, भोपाल। आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से कई तरह के नवाचार किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में वोटिंग परसेंट बढ़ाने के लिए भोपाल जिला प्रशासन ने अनोखा नवाचार करना शुरू किया है। जनता को वोट डालने के लिए कहा जा रहा कि वोट करो और फ्रिज, टीवी, बाइक, वाशिंग मशीन और मिक्सर जैसे इनाम लेकर जाओ।

5 ठेका कंपनियों के खिलाफ FIR: बिना काम किए ही नगर निगम को भेज दिया करोड़ों का बिल, अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका

जिला प्रशासन ने मतदान करने वाले मतदाताओं के लिए भोपाल में मतदान वाले दिन सभी 2034 से ज्यादा बूथों पर लकी ड्रा लगाए गए हैं । जिसमें कुल 3 ड्रा में 6 हजार से ज्यादा इनाम खुलेंगे। इससे पहले भी जिला प्रशासन और व्यापार संघ ने पहल करते हुए मतदान करने वाले मतदाताओं को 17 प्रमुख प्रतिष्ठानों पर खरीदारी करने पर 5 से 20 प्रतिशत की छूट देने की बात कही है।

PM Modi का ‘मिशन एमपी’: 25 अप्रैल को मुरैना आएंगे प्रधानमंत्री, चंबल अंचल में भरेंगे हुंकार

वहीं अब जो वोट डालने आएगा उसका ड्रा निकलेगा। जिसमें उसे फ्रिज, टीवी, बाइक, वाशिंग मशीन और मिक्सर जैसे कई इनाम मिल सकते है। इसके लिए प्रशासन द्वारा मतदान वाले दिन सभी 2034 से ज्यादा बूथों पर लकी ड्रा लगाए गए। इसमें वोटिंग के दिन 3 बार लकी ड्रा खुलेगा। जबकि वोटिंग के बाद मेगा लकी ड्रा होगा। बतादें कि, आगामी लोकसभा चुनाव में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग तरह-तरह के नवाचार कर रहा है। ये भी उसी का एक हिस्सा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H