New Jio Recharge Plan 2024 July : रिलायंस जियो और दूसरी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने देश में टैरिफ के दामों में इजाफा कर दिया है. जियो के नए महंगे प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे.  25 फीसदी तक का इजाफा कर दिया है. हालांकि, अगर आप 3 जुलाई से लागू हो रहे महंगे रिचार्ज प्लान से पहले रिचार्ज कर लें तो कुछ पैसे जरूर बचा सकते हैं.

3 जुलाई से पहले रिचार्ज होने वाले प्लान में मिलने वाले सभी बेनिफिट वैलिडिटी एक्सपायर होने तक लागू रहेंगे.

155 रुपये वाला जियो प्लान (New Jio Recharge Plan 2024 July)

अगर आपके पास 4G फोन है और आप लिमिटेड डेटा वाला प्लान चाहते हैं तो 155 रुपये वाला रिचार्ज करा सकते हैं. इस प्लान में कुल 2 जीबी डेटा मिलता है. बता दें कि 1 महीन की वैलिडिटी वाला यह सबसे सस्ता प्लान है. 3 जुलाई से इसकी कीमत में इजाफा हो जाएगा और यह रिचार्ज 189 रुपये में उपलब्ध होगा.

299 रुपये वाला जियो प्लान

2GB हर दिन डेटा वाला यह रिलायंस जियो का सबसे सस्ता प्लान है. इस प्लान में अनलिमिटेड 5जी डेटा भी मिलता है. बता दें कि इस रिचार्ज की वैलिडिटी 28 दिन है और इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉल व 100SMS डेली ऑफर किए जाते हैं. 3 जुलाई के बाद इस प्लान की कीमत 349 रुपये हो जाएगी.

533 रुपये वाला जियो प्लान

533 रुपये वाले जियो प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है और इसमें 2 जीबी 4G डेटा हर दिन मिलता है. जियो के इस रिचार्ज में अनलिमिटेड 5G एक्सेस भी है. 3 जुलाई से जियो का यह प्लान महंगा हो जाएगा और 629 रुपये में उपलब्ध होगा.

749 रुपये वाला जियो प्लान

90 दिन की वैलिडिटी ऑफर करने वाला यह जियो के सबसे किफायती प्लान प्लान में से एक है. जियो के इस पैक में 2 जीबी 4जी डेटा डेली मिलता है. इसके अलावा अनलिमिटेड 5G एक्सेस भी है. बता दें कि Cricket Offer के तहत जियो के इस रिचा4ज में 20GB 4जी डेटा भी मिलता है.

2,999 रुपये वाला जियो प्लान

रिलायंस जियो के 2,999 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 365 दिन यानी 1 साल है. इस पैक में 2.5जीबी 4जी डेटा हर दिन मिलता है. इस रिचार्ज में ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा भी एक्सेस करने के लिए उपलब्ध है. अब यह प्लान महंगा कर दिया गया है और 3 जुलाई से 3,599 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा.