शब्बीर अहमद, भोपाल। ग्रामीण भू-स्वामित्व योजना शहरी क्षेत्र में भी लागू होगा। वहीं भोपाल गैस पीड़ित परिवारों को भी आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा। शिवराज कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णयों पर मुहर लगी। वहीं घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को 40 % क्षति पर 2 लाख रुपए और 40 प्रतिशत से अधिक पर 4 लाख रुपए की राशि देने के प्रस्ताव पर मुहर लगी। साथ ही लोक परिसंपत्तियों के समुचित सदुपयोग के लिए पृथक से विभाग बनाने का निर्णय लिया गया। नई आबकारी नीति पर  नई शराब दुकानें नहीं खोलने का निर्णय लिया गया।

इसे भी पढ़ेः व्यापारी ने युवक की अमेजन आईडी हैक कर प्रीमियम मेंबरशिप के माध्यम से खरीदे 22 लाख के मोबाइल, इनकम टैक्स की चोरी भी कर रहा था, गिरफ्तार 

प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को 40 % क्षति पर 2 लाख रुपए और 40 प्रतिशत से अधिक पर 4 लाख रुपए की राशि मिलेगी।

इसे भी पढ़ेः घूसखोरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाईः छिंदवाड़ा में पीडब्ल्यूडी के दो इंजीनियर 2.4 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार, शिवपुरी में पटवारी 35 हजार घूस लेते पकड़ाया

वहीं  ग्रामीण भू स्वामित्व जैसी योजना शहरी क्षेत्र में भी लागू होगी। लोक परिसंपत्तियों के समुचित सदुपयोग के लिए पृथक से विभाग होगा। आयुष्मान योजना का लाभ भोपाल गैस पीड़ित परिवारो को भी मिलेगा। वहीं प्रदेश में नही खोली जाएगी नई शराब दुकानें नहीं खुलेगी।

इसे भी पढ़ेः Exclusive: फार्म हाउस से निकलेंगे गड़े मुर्दे! गैंगरेप का आरोपी पत्नी के सामने नाबालिग लड़कियों से करता था दुष्कर्म, लंबे समय से नौकरानी और बेटी गायब, एक टीम छग रवाना 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus