Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 18 जुलाई को मालदा टाउन एवं गोमती नगर के बीच तथा राजेंद्र नगर और नई दिल्ली के बीच दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी जाएगी. 18 जुलाई को उद्घाटन स्पेशल ट्रेनों को रवाना कर इन अमृत भारत ट्रेन सेवाओं का शुभारंभ किया जाएगा.

इन स्टेशनों पर रूकेगी ये ट्रेन 

दोनों ट्रेनें डीडीयू मंडल से होकर गुजरेंगी. मालदा टाउन एवं गोमती नगर के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन डीडीयू मंडल के अंतर्गत गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड और डीडीयू जंक्शन पर रुकेगी. इस ट्रेन के माध्यम से मंडल क्षेत्र के लोगों को वाराणसी, अयोध्या और लखनऊ आवागमन में काफी सुविधा होगी. ट्रेन संबंधी पूरा विवरण जल्द ही प्रेषित किया जाएगा.

इस ट्रेन का परिचालन होगा प्रतिदिन

इसके अलावा राजेंद्र नगर एवं नई दिल्ली के बीच चलने वाली नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का भी ठहराव डीडीयू जंक्शन पर होगा. इस ट्रेन का परिचालन प्रतिदिन होगा. 18 जुलाई को राजेंद्र नगर से उद्घाटन स्पेशल ट्रेन के पश्चात 31 जुलाई से राजेंद्र नगर से तथा 1 अगस्त से नई दिल्ली से 22361/22362 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित परिचालन प्रारंभ होगा. 

इन प्रमुख स्टेशनों पर होगा ठहराव 

नियमित परिचालन में यह 22361 ट्रेन राजेंद्र नगर से 19:45 बजे खुलकर 23:35 बजे डीडीयू जंक्शन पहुंचकर 23:45 बजे आगे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 13:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन 22362 नई दिल्ली से 19:10 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 7:40 बजे डीडीयू जंक्शन पहुंचेगी. यहां से 7:50 बजे खुलकर आगे 11:45 बजे राजेंद्र नगर पहुंचेगी. इसके अलावा अपने मार्ग में इस ट्रेन का पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी, गाजियाबाद जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव होगा.

ये भी पढ़े- Bihar News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! श्रावणी मेला के अवसर पर और 06 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, देखें रूट