देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बुधवार को अपनी हैचबैक कार Maruti Celerio के नए अवतार All New Celerio 2021 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार को 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. सबसे खास बात है कि इस कार की औसत माइलेज 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर है.

मारुति सुजुकी, अपने 2021 सेलेरियो पोर्टफोलियो में CNG ट्रिम भी जोड़ेगी. नई मारुति सुजुकी सेलेरियो Maruti Celerio चार ट्रिम लेवल्स में आई है. नई सेलेरियो के ट्रिम LXI, VXI, ZXI और ZXI+ हैं. नई सेलेरियो की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये है और इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये तक जाती है. यह दिल्ली में सेलेरियो के एक्स-शोरूम प्राइस हैं. LXI MT वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है. वहीं, VXI MT और VXI AMT वेरियंट की एक्स-शोरूम कीमत क्रमशः 5.63 लाख रुपये और 6.13 लाख रुपये है. ZXI MT वेरियंट की कीमत 5.94 लाख, ZXI AMT की कीमत 6.44 लाख रुपये है. वहीं, ZXI+ MT की कीमत 6.44 लाख रुपये है, जबकि ZXI+ AMT की एक्स-शोरूम कीमत 6.94 लाख रुपये है.

मौजूदा मॉडल के मुकाबले 15-23% ज्यादा माइलेज

नई सेलेरियो में BS6 कंप्लायंट 1.0 लीटर K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 65hp का पावर और 89Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. मारुति का दावा है कि मौजूदा मॉडल के मुकाबले नई सेलेरियो 15-23 फीसदी ज्यादा माइलेज देती है. यह 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और AMT ऑप्शंस में आई है. नई Celerio मारुति सुजुकी के फिफ्थ जेनरेशन Heartect प्लैटफॉर्म पर बेस्ड है. अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो नई सेलेरियो में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, ब्रेक असिस्ट, सेगमेंट-फर्स्ट हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं.

कई शानदार फीचर्स से लैस है नई Maruti Celerio

नई सेलेरियो में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. यह Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ आया है. नई सेलेरियो Smart Key के साथ पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन में आई है. Celerio में स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल दिया गया है. कार का इंटीरियर ऑल-ब्लैक थीम में है और इसमें वर्टिकल AC वेंट्स दिए गए हैं. अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो नई सेलेरियो में 2 फ्रंट एयरबैग्स, ABS, कंसोल पैनल पर कैमरे के साथ रिवर्सिंग सेंसर दिए गए हैं.