संदीप सिंह ठाकुर,लोरमी। मुंगेली वन मण्डल के खुड़िया वनपरिक्षेत्र के जंगलों में इन दिनों इमारती लकड़ियों की अवैध कटाई कर तस्करी का खेल धड़ल्ले से जारी है. चचेड़ी बीट के कक्ष क्रमांक 493 में मनियारी नदी के रास्ते तस्करों द्वारा 14 नग लाखों की कीमती सागौन लकड़ी के गट्ठे को बहाते हुए लाया जा रहा था. जिसकी सूचना मिलते ही वन समिति के सदस्यों ने मौके पर जाकर नदी में तैरते लकड़ी के गड्ढे को जब्त किया है. इसकी सूचना विभाग के उच्च अधिकारियों को दे दी गई है. जिनके द्वारा वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. हालांकि आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए है.

मिली जानकारी के मुताबिक खुड़िया वनपरिक्षेत्र के जंगलो में वन विभाग के कर्मचारियों के सह पर रोजाना लकड़ियों की अवैध कटाई की जा रही है. जिसको लेकर चचेड़ी वन समिति के सदस्यों ने नदी के रास्ते की जा रही लकड़ियों की तस्करी मामले में विभाग के वनरक्षक निलेश कुमार सोनकर समेत अन्य कर्मचारियों पर सांठगांठ का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है. बहरहाल देखना होगा कि कब तक लकड़ी तस्करों पर कड़ी कार्रवाई होती है. ताकि क्षेत्र में हो रहे लकड़ी तस्करी में अंकुश लग सके.

इधर चचेड़ी बीट के कक्ष क्रमांक 493 का मामला है, जहाँ सागौन पेड़ों की कटाई की जा रही है. जहां निलेश कुमार सोनकर वनरक्षक चचेड़ी बीट में पदस्थ हैं. जिनके कम्पार्टमेंट में धड़ल्ले से लकड़ियों की तस्करी नदी के मार्ग से की जा रही है और यह खेल लंबे समय से चल रहा है.

खुड़िया वनपरिक्षेत्र में रेंजर के पद पर खंभन कुमार डड़सेना और डिफ्टी रेंजर के पद पर राजेश पाटले पदस्थ हैं. जिनके द्वारा मौके पर पहुँचकर पंचनामा कार्रवाई की गई. फिलहाल इस पूरे मामले में वन विभाग के अधिकारियों ने वन अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

उधर मामले की गंभीरता को देखते हुए खुड़िया वनपरिक्षेत्र के एसडीओ चुड़ामडी सिंह ने हो रहे अवैध कटाई को लेकर जांच के बाद दोषियों पर उचित कार्रवाई करने की बात कही है.