राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मोदी कैबिनेट के नए मंत्रियों के लिए बीजेपी देश भर में जन आशीर्वाद यात्रा निकालने जा रही है. इस यात्रा के जरिए मोदी के मंत्री जनता से आशीर्वाद मांगेंगे. साथ ही आशीर्वाद यात्रा निकालकर सभी धार्मिक स्थानों पर धर्मगुरुओं का आशीर्वाद लेंगे. वहीं, इस दौरान जिनके परिवार में कोई शहीद हुआ है, उनके परिजनों से भी कार्यक्रर्ता मुलाकात करेंगे.
इसे भी पढ़ें : विपक्ष की प्रेस कॉन्फ्रेंस को मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया गलती छुपाने का प्रयास, कांग्रेस ने दिया ये जवाब
बता दें कि इस जन आर्शीवाद यात्रा कार्यक्रम के तहत मध्य प्रदेश में भी तीन केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. मालवा निमाड़ में ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाकौशल में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक और केंद्रीय पिछड़ा वर्ग मंत्री एसपीएस बघेल के नेतृत्व में ग्वालियर चंबल में यात्रा निकाली जाएगी. यात्रा में सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री सिंधिया के साथ खरगोन में यात्रा में शामिल होंगे. जबकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक के साथ मौजूद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर MP में बनेंगे DSP, शिवराज सरकार की बड़ी घोषणा, 1 करोड़ सम्मान राशि भी मिली
बता दें कि यह यात्रा 16 अगस्त से शुरु होकर 19 अगस्त तक चलेगी. जिसमें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल सभी नव नियुक्त 39 मंत्री यात्रा पर निकलेंगे. इस यात्रा के जरिए मोदी के मंत्री जनता से आशीर्वाद मांगेंगे. इस यात्रा के तहत सांसद अपने लोकसभा क्षेत्र के अलावा तीन और संसदीय सीटों का दौरा करेंगे. इसके अलावा 4 जिलों में जाएंगे. इस यात्रा का प्लान भी मंत्रियों ने नहीं बल्कि खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने ही तैयार किया है.
इसे भी पढ़ें : बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद के लिए सामने आईं दो जुड़वा बहनें, महिलाओं के लिए किया ऐसा काम कि हो रही खूब तारीफ
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक