नई दिल्ली। नई निसान किक्स एसयूवी (New Nissan Kicks SUV) मार्केट में रिवील हो गई है. न्यूयॉर्क मोटर शो 2024 में Nissan ने अपने नए मॉडल की झलक दिखाई. निसान की ये नई SUV मित्सुबिशी एक्स-फोर्स एसयूवी (Mitsubishi X-Force SUV) बेस्ड कार है. Nissan के इस नए मॉडल के वेरिएंट्स में कई फीचर्स को जोड़ा गया है. साथ ही नए पावरट्रेन का इस्तेमाल भी इस कार में किया गया है.

इस SUV की तरह है नया मॉडल

Nissan Kicks की नई SUV मित्सुबिशी एक्स-फोर्स एसयूवी बेस्ड मॉडल है. इस नई SUV के मॉडल में काफी कुछ Mitsubishi X-Force के समान है, लेकिन लंबाई-चौड़ाई में नई निसान किक्स, मित्सुबिशी एक्स-फोर्स से कुछ बड़ी है. इस नई SUV के प्लेटफॉर्म और बॉडी पैनल्स के डिजाइन में भी कुछ बदलाव किए गए हैं.

इंटीरियर

लेटेस्ट जेन में Kicks में संभावित तौर पर कार कनेक्ट टेक्नोलॉजी के साथ 12.3 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा, इसके डैशबॉर्ड में कई जरूरी बदलाव होने की उम्मीद है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा मॉडल की तुलना में इसके इंटीरियर को प्रीमियम लुक देने का पूरा प्रयास किया जाएगा.

इसके अलावा कार में मल्टी फंक्शनल इन्फोटेनमेंट सिस्टम, टच सेंसिटिव कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पैड, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 4 यूएसबी पोर्ट, वायरलेस एपल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी दी जाएगी. नई Kicks में पेनोरॉमिक सनरूफ और हेडरेस्ट माउंटेड BOSE स्पीकर भी दिए जाएंगे] जबकि Mitsubishi XForce ये फीचर नहीं दिए जाते हैं.