कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में विद्युत वितरण कंपनी ने सरकारी कर्मचारियों पर बकाया वसूली के लिए नई प्लानिंग शुरू की है। बिजली कंपनी के एमडी ने कलेक्टरों को पत्र भेजा था। इसके बाद अब बिजली बिल जमा नहीं करने वाले सरकारी कर्मचारियों को 7 दिन में नोटिस जारी कर बिजली का बकाया चुकाने के निर्देश दिए है।

सजा से पहले सुसाइडः नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी ने पेड़ पर फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, DN मिलने के बाद अक्टूबर में अंतिम साक्ष्य और फैसला होना था

दरअसल, ऐसे कर्मचारियों की सूची तैयार की जा रही है। जिन्होंने बिजली बिल राशि का भुगतान नहीं किया है तक जो नहीं कर रहे हैं। इन कर्मचारियों को पहले 7 दिन में राशि जमा करने का नोटिस दिया जाएगा। इसके बाद बकाया चुकता न होने पर उनकी सैलरी से भुगतान के लिए विभाग प्रमुख के पास कंपनी द्वारा पत्र भेजा जाएगा।

भोपाल में डेंगू का प्रकोप: पहली बार मरीजों की संख्या की सार्वजनिक, 27 दिनों में मिले 110 मरीज

बतादें कि, ग्वालियर के सिटी सर्किल में अब तक 60 बकायादारों को चिन्हित किया जा चुका है। वहीं सभी डिवीजन में जोन स्तर पर बकायादारों की छंटनी की जा रही है। इसके बाद अगले एक-दो दिन में इन लोगों को नोटिस दिया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m