रायपुर। नया रायपुर में तुहिन मलिक हत्याकांड में आरोपी वरूण कौशल का नाम सामने आने के बाद उनकी बहन आईएएस अधिकारी और सरगुजा कलेक्टर किरण कौशल ने अपना बयान जारी किया है.  किरणकौशल ने कहा है कि वे वरूण कौशल से सारे रिश्ते कई साल पहले ही खत्म कर चुकी हैं उनका उससे अब कोई संबंध नहीं है. उन्होंने वरूण कौशल से अपने सारे रिश्ते कई साल पहले ही खत्म कर चुकी है. किरण कौशल ने बकायदा पेपर में दिया अपना एक इस्तेहार भी लल्लूराम डॉट कॉम को भेजा है. इस्तेहार 19.02.2010 का जिसमें वे अपने भाई के आपराधिक प्रकरणों में लिप्त होने और उनके नाम व पद का इस्तेमाल करने  की वजह से परेशान होकर उसके साथ अपने सारे रिश्तों को खत्म करने का ऐलान किया था.

उन्होंने जो एक अखबार में जो आम सूचना प्रकाशित करवाई थी वह यह है

मैं किरण कौशल आत्मजा श्री एसपी कौशल निवासी- पाइप फैक्ट्री रोड न्यू शांति नगर रायपुर(छग) जन साधारण को यह सूचना देना चाहती हूं कि मेरा छोटा भाई श्री वरूण कौशल आत्मज श्री एसपी कौशल विभिन्न आपराधिकर प्रकरणों में लिप्त होने का आरोप है एवं कई गैर सामाजिक कार्य व गैर जिम्मेदाराना व्यवहार भी करता है. मुझे इस बात की भी जानकारी मिली है कि मेरे पद व प्रतिष्ठा का कई अवसरों पर उसके द्वारा दुरूपयोग भी किया गया है. उक्त तारतम्य में मैं अपने भाई वरूण कुमार कौशल से इस सार्वजनिक घोषणा द्वारा प्रत्येक प्रकार का संबंध तोड़ती हूं. मैं यह भी घोषणा करती हूं कि उसके द्वारा किए गए किसी भी प्रकार के सही व गलत कार्य हेतु मैं किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं रहूंगी. यह कि मेरे स्थाई आवास पर जो कि पुरानी पाइप फैक्ट्री रोड न्यू शांति नगर रायपुर छत्तीसगढ़ में स्थित है उसमें ही वह निवासरत है एवं मैं शासकीय सेवा में अन्यत्र पदस्थ हूं व लंबे समय से वहां निवास नहीं कर रही हूं एवं उक्त मकान खसरा नंबर उक्त मकान में उसके द्वारा किए गए किसी भी गैर सामाजिक तथा आपराधिक कार्य के लिए मैं किसी भी रूप में जिम्मेदार नहीं हूं साथ ही मेरे काम से यदि वह किसी भी वित्तीय, आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक या अन्य प्रकार का संव्यवहार करता है तो उसके लिए भी मेरा कोई उत्तरदायित्व नहीं होगा.

भवदीय

किरण कौशल आत्मजा श्री एसपी कौशल

निवासी- पाइप फैक्ट्री रोड न्यू शांति नगर रायपुर(छग)