दिल्ली के तिमारपुर इलाके में लिव-इन पार्टनर की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। 21 वर्षीय अमृता ने अपने पुराने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर 32 वर्षीय रामकेश मीणा की हत्या कर दी थी। इसके बाद वारदात को हादसा दिखाने के लिए आरोपी पक्ष ने एलपीजी सिलेंडर में धमाका कर शव को जलाने की कोशिश की। हालांकि, यह चाल पुलिस की जांच में अधिक समय तक नहीं टिक सकी और पूरा मामला खुलकर सामने आ गया।पुलिस ने आखिरकार अमृता, उसके एक्स बॉयफ्रेंड और अन्य 2 लोगों को धर दबोचा।
लेकिन जांच अब एक अलग दिशा की ओर इशारा कर रही है। जांच में सामने आया है कि वीडियो चोरी-छिपे नहीं बनाए गए थे, बल्कि अमृता और रामकेश ने इन्हें आपसी सहमति से रिकॉर्ड किया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, डिजिटल डिवाइस और चैट रिकॉर्ड से यह संकेत मिला है कि वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान दोनों की सहमति मौजूद थी।
दोनों ने साथ बनाए थे प्राइवेट वीडियो
रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो चोरी-छिपे नहीं बल्कि अमृता की सहमति से बनाए गए थे। दोनों की मुलाकात मई 2025 में नोएडा में एक इंटरव्यू के दौरान हुई थी। जल्द ही दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और अगस्त में दोनों ने लिव-इन में रहने का निर्णय लिया। इसी दौरान दोनों ने अपने निजी पलों के वीडियो खुद साथ मिलकर रिकॉर्ड किए।
रिपोर्ट्स के अनुसार, उस समय अमृता को इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि बाद में यही वीडियो उसके खिलाफ दबाव बनाने का जरिया बन सकते हैं। कुछ समय बाद दोनों के बीच झगड़े बढ़ने लगे और संबंध बिगड़ गया। आरोप है कि विवाद के दौरान रामकेश ने इन वीडियो का इस्तेमाल अमृता पर दबाव बनाने के लिए करना शुरू कर दिया, जिसके बाद अमृता ने अपने पूर्व प्रेमी को इसमें शामिल किया और हत्या की साजिश रची।
पुलिस अब इस मामले में ब्लैकमेल के कोण, हत्या की साजिश के चरण और वीडियो के इस्तेमाल से जुड़े डिजिटल साक्ष्यों की जांच कर रही है। साथ ही, यह भी तलाश की जा रही है कि अमृता और उसके पूर्व प्रेमी के बीच संपर्क कब से और किस स्तर पर जारी था।
एक्स बॉयफ्रेंड की एंट्री से बिगड़ गया रिश्ता
सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन सितंबर में अमृता के एक्स बॉयफ्रेंड सुमित कश्यप की एंट्री ने हालात बदल दिए। सुमित मुरादाबाद में सिलेंडर डिस्ट्रीब्यूशन का काम करता है। पुलिस के अनुसार, अमृता और सुमित फिर से करीब आने लगे। इससे रामकेश खुद को अलग महसूस करने लगा और उनके रिश्ते में तनाव बढ़ने लगा। रामकेश किसी भी तरह अमृता को अपने साथ रखना चाहता था। इसी दौरान उसने उन निजी वीडियो क्लिप को अमृता को भेजना शुरू कर दिया, ताकि बातचीत जारी रहे।
हार्ड डिस्क पर हुआ विवाद
अमृता ने रामकेश से वह हार्ड डिस्क मांगी, जिसमें वीडियो सेव थे। लेकिन रामकेश ने साफ मना कर दिया। इस समय तक अमृता छतरपुर में सुमित के साथ एक किराए के मकान में रहने लगी थी। रामकेश द्वारा वीडियो डिलीट करने और हार्ड डिस्क लौटाने से इनकार करने के बाद अमृता ने सुमित से मदद मांगी। यहीं से हार्ड डिस्क वापस लेने के बहाने रामकेश को फंसाने और खत्म करने की साजिश शुरू हुई।
रामकेश की हत्या का नहीं था प्लान
रिपोर्ट्स के अनुसार, अमृता और सुमित का शुरुआती प्लान सिर्फ रामकेश के घर में घुसकर हार्ड डिस्क चुराने का था, जिससे निजी वीडियो उनके हाथ लग जाएं। इसी प्लान के तहत 6 अक्टूबर की रात सुमित और उसका दोस्त संदीप तिमारपुर स्थित रामकेश के कमरे में घुसे। दोनों ने वहां पहुंचकर हार्ड डिस्क की तलाश शुरू की। लेकिन जब उन्हें हार्ड डिस्क नहीं मिली, तो उन्होंने रामकेश को दबाव में लाने के लिए उसका गला पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी लगातार उसकी गर्दन दबाकर उसे हार्ड डिस्क का लोकेशन बताने के लिए मजबूर कर रहे थे। लेकिन यह दबाव इतना ज्यादा हो गया कि रामकेश की वहीं दम घुटने से मौत हो गई।
हत्या के बाद वारदात को हादसा दिखाने की कोशिश
जब दोनों को पता चला कि रामकेश मर चुका है, तो उन्होंने सबूत मिटाने और घटना को दुर्घटना दिखाने की कोशिश की। इसके लिए रामकेश के शरीर पर घी, तेल और शराब डाली गई, कमरे का एलपीजी सिलेंडर खोल दिया गया, फिर लाइटर से आग लगा दी गई, कुछ देर में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ और आग ने कमरे को घेर लिया। आरोपियों का इरादा था कि ऐसा लगे मानो गैस रिसाव के कारण हादसा हुआ हो और उसमें रामकेश जलकर मर गया हो।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

