शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए 3,856 नए जवानों की जून महीने से सभी पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) और पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (पीटीसी) में ट्रेनिंग शुरू होने जा रही है। ऐसा पहली बार होगा जब सिपाहियों को बेसिक ट्रेनिंग के साथ नई विधाओं के गुर भी सिखाए जाएंगे।

READ MORE: MP Board Compartment Exam 2025: 10वीं-12वीं दूसरी परीक्षा की आवेदन तारीख बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकेंगे अप्लाई

छह राज्यों की सिखाई जाएगी मार्शल आर्ट 

प्रदेश में पहली बार देश के छह राज्यों की मार्शल आर्ट भी सिखाई जाएगी। इसमें झारखंड का झाऊ, केरल का कलारी पयट्टू, बिहार का परीखंडा, राजस्थान की तलवारबाजी और लाठी, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का कर्रासमू, पश्चिम बंगाल का लाठीखेला की विधाएं शामिल है, जो एमपी पुलिस के जवान सीखेंगे। 

जून में शुरू होगी जवानों की ट्रेनिंग 

ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि सिपाहियों की शारीरिक दक्षता बढ़े और जरूरत पड़ने पर वे मजबूती के साथ अपराधियों से लड़ सकें।भारतीय मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग इन छह राज्यों में जून में शुरू होगी। पीटीसी-पीटीएस अफसर मार्शल आर्ट समझने के लिए बीएसएफ और आईटीबीपी ट्रेनर्स से बात कर रहे हैं। इसके बाद इसकी समझ रखने वालों को ट्रेनिंग के लिए भेजेंगे, जो लौटकर सिपाहियों को यह आर्ट सिखाएंगे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H