नई दिल्ली. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता का अपना मुकाम बरकरार रखा है. वह विश्वभर के नेताओं को लेकर किये गए एक वैश्विक सर्वे में 71 प्रतिशत स्वीकृति रेटिंग के साथ शीर्ष पर हैं. मेक्सिको के राष्ट्रपति एन्ड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर (66 प्रतिशत स्वीकृति रेटिंग) दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए.
यह सर्वे अमेरिका की डेटा इंटेलिजेंस फर्म ‘मॉर्निंग कन्सल्ट’ ने किया. उसके अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी को लोगों से जहां स्वीकृति रेटिंग सबसे ज्यादा मिली, वहीं उन्हें अस्वीकृति रेटिंग (21 प्रतिशत) भी सबसे कम मिली.
इससे पूर्व, नवंबर 2021 में भी मोदी सर्वाधिक लोकप्रिय वैश्विक नेताओं की सूची में पहले पायदान पर थे. वहीं, मई 2020 में इसी फर्म ने अपनी वेबसाइट पर प्रधानमंत्री मोदी को सर्वाधिक 84 फीसदी स्वीकृति रेटिंग दी थी. हालांकि, मई 2021 में यह रेटिंग घटकर 63 फीसद रह गई थी, जिस वक्त देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अपने पीक पर थी.
दुनियाभर के 13 नेताओं की इस सूची में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और कनाडा के युवा राष्ट्रपति जस्टिन ट्रुडो 43 प्रतिशत स्वीकृति रेटिंग के साथ क्रमश: छठे और सातवें नंबर पर रहे.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिसन को लोगों से 41 प्रतिशत स्वीकृति रेटिंग मिली. उधर, ‘पार्टीगेट’ मामले में फंसे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को इस सर्वे में सबसे कम रेटिंग मिली.
लोकप्रियता के सर्वे पर एक नजर…
- 71 % नरेंद्र मोदी
- 66% मेक्सिको के राष्ट्रपति
- 60% इटली के प्रधानमंत्री
- 48% जापान के प्रधानमंत्री
- 43% अमेरिकी राष्ट्रपति
- 43% कनाडाई राष्ट्रपति
- 41% ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री
- 40% जर्मनी के चांसलर
- 40% स्पेन के प्रधानमंत्री
- 38% दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति
- 26% ब्रिटिश पीएम