संदीप शर्मा, विदिशा। विदिशा में सड़क हादसे में पटवारी के मौत (Patwari dies in road accident) मामले में नया ट्विस्ट आया है। पटवारी के परिजनों ने पटवारी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। वहीं शनिवार देर रात जिलेभर के पटवारी भी विदिशा मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। पटवारियों ने तहसीलदार कर कार्रवाई करने की मांग की। तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
पटवारी की पत्नी ने तहसीलदार एसएन सोनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अंकित पिछले 15 दिनों से डिप्रेशन में थे। तहसीलदार जब चाहे तब तहसील कार्यालय बुला लेता था। घर आने के बाद भी कई बार उन्हें बुलाया जाता था। घर पर मां की बीमारी के बाद छुट्टी के लिए दिया गया आवेदन भी निरस्त कर दिया गया था। इसी डिप्रेशन के चलते वे हादसे का शिकार हुए हैं।
वहीं उनके सहयोगी पटवारियों ने भी तहसीलदार द्वारा अभद्र व्यवहार करने बेवजह प्रताड़ित करने और लगातार दबाव बनाने का आरोप लगाया। जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष मनोज बघेल ने बताया कि संघ सभी के निर्णय लेकर तहसीलदार के खिलाफ आंदोलन करेंगे। देर रात तक जिले भर के पटवारी मेडिकल कॉलेज में जमा रहे। करारिया पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
जानिए क्या है पूरा मामला
बता दें कि विदिशा जिले के नटेरन तहसील में पदस्थ पटवारी अंकित वधावन की शनिवार देर शाम सड़क हादसे में मौत हो गई थी। शाम 4 से 5 बजे के आसपास पेट्रोलियम पदार्थ से भरा टैंकर विदिशा से अशोकनगर की ओर जा रहा था। सामने से टैंकर ने अल्टो कार को टक्कर मार दी थी, जिसमें विदिशा निवासी पटवारी अंकित घायल हो गए थे। घायल अवस्था में उन्हें विदिशा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
24 घंटे में 3 लोग डूबेः एक ही नहर में अलग-अलग जगहों पर हुई घटना, तीनों नहाने के दौरान ही डूबे
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक