पंजाब की इमिग्रेशन कंपनी के मालिक राजदीप सिंह आत्महत्या मामले में नया मोड़ सामने आया है। आत्महत्या के बाद दो पन्ने का सुसाइड नोट मिला था, जिसके बाद कई राज खुले। इस मामले में पुलिस ने एआईजी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। राजदीप के सुसाइड नोट में भी कई बातों का खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार राजदीप सिंह ने मंगलवार को सेक्टर-68 के एचडीएफसी बैंक के वॉशरूम में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
घटनाक्रम का बुधवार को एक वीडियो सामने सामने जिसमें वह अपनी मौत के लिए पंजाब पुलिस के एआईजी गुरजोत सिंह कलेर तथा अन्य लोगों के नाम लेता हुआ दिखाई दे रहा है। राजदीप के पिता परमजीत सिंह ने पुलिस के पास अपने बयान दर्ज करवाते हुए दो पेज का सुसाइड नोट भी पेश किया है। इस सुसाइड नोट में भी राजदीप ने गुरजोत सिंह कलेर तथा अन्य लोगों से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है।

राजदीप ने आत्महत्या से पहले अपनी पत्नी को मैसेज किया था कि मिल्क वाली डायरी में एक चीज रखी है उसे चेक कर लेना आकर। उस समय राजदीप की पत्नी छवि अपने ऑफिस में थी। जब वह ऑफिस में थी तभी उसे उसके पति की आत्महत्या की बात पता चलीं और वह सीधे अस्पताल गई। शाम को जब घर आई तो उस डायरी को चेक किया जहां से सुसाइड नोट मिला। इसमें सारी बातों का उल्लेख मिला।
- ‘बिहार के बदहाली की ये आखिरी दिवाली और छठ होगी’, गोपालगंज में प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, कहा- हमारे यहां नहीं बिकते टिकट
- भूपेश बघेल को नगर निगम से टैक्स जमा करने नोटिस, पूर्व CM ने कहा- यह अवैध फिर भी सरकार को दूंगा 7258 रुपये
- खौफ में गुजरती हैं ग्रामीणों की रातें: बस्ती जिले में पुलिस फेल, बदमाशों का आतंक जारी
- राजनांदगांव ट्रिपल मर्डर मामला : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, आर्थिक सहायता और अनुकंपा नियुक्ति देने की घोषणा, इधर कांग्रेस ने बनाई 8 सदस्यीय जांच समिति
- बांका में प्रसव के दौरान महिला और जुड़वां बच्चों की मौत, निजी क्लीनिक संचालक फरार