पंजाब की इमिग्रेशन कंपनी के मालिक राजदीप सिंह आत्महत्या मामले में नया मोड़ सामने आया है। आत्महत्या के बाद दो पन्ने का सुसाइड नोट मिला था, जिसके बाद कई राज खुले। इस मामले में पुलिस ने एआईजी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। राजदीप के सुसाइड नोट में भी कई बातों का खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार राजदीप सिंह ने मंगलवार को सेक्टर-68 के एचडीएफसी बैंक के वॉशरूम में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
घटनाक्रम का बुधवार को एक वीडियो सामने सामने जिसमें वह अपनी मौत के लिए पंजाब पुलिस के एआईजी गुरजोत सिंह कलेर तथा अन्य लोगों के नाम लेता हुआ दिखाई दे रहा है। राजदीप के पिता परमजीत सिंह ने पुलिस के पास अपने बयान दर्ज करवाते हुए दो पेज का सुसाइड नोट भी पेश किया है। इस सुसाइड नोट में भी राजदीप ने गुरजोत सिंह कलेर तथा अन्य लोगों से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है।

राजदीप ने आत्महत्या से पहले अपनी पत्नी को मैसेज किया था कि मिल्क वाली डायरी में एक चीज रखी है उसे चेक कर लेना आकर। उस समय राजदीप की पत्नी छवि अपने ऑफिस में थी। जब वह ऑफिस में थी तभी उसे उसके पति की आत्महत्या की बात पता चलीं और वह सीधे अस्पताल गई। शाम को जब घर आई तो उस डायरी को चेक किया जहां से सुसाइड नोट मिला। इसमें सारी बातों का उल्लेख मिला।
- EXCLUSIVE: तेंदुआ हत्याकांड में महेंद्र गोयनका को भेजा जाएगा नोटिस, फैक्ट्री के नाम पर 250 एकड़ जमीन में हो रही थी खेती, अब जमीन उगल रही जानवरों की लाशें! कारोबारी के आरोप पर पूर्व मंत्री संजय पाठक खामोश
- CG Accident News: 7 बच्चों को ले जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
- जौनपुर में युवती से गैंगरेप: आरोपी ने धोखे से मिलने बुलाया, फिर दोस्तों के साथ मिलकर बुझाई हवस की प्यास
- गुना हत्याकांड का आरोपी निकला BJP बूथ अध्यक्ष: पार्टी ने महेंद्र नागर को किया निष्कासित, किसान पर थार चढ़ाकर बेटी के फाड़े थे कपड़े
- ‘छठ हमारी सनातन संस्कृति की उज्ज्वल परंपरा का प्रतीक…’, CM धामी ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य, प्रदेश की सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना

