अमृतांशी जोशी,भोपाल। कानून पढ़ाने वाले प्रोफेसर द्वारा छात्राओं से यौन शोषण मामले में नया मोड़ आ गया है। पीड़ित छात्राओं ने किसी भी तरह की कार्रवाई से इंकार किया है।

जानकारी के अनुसार मामला उजागर होने के बाद बयान लेने गयी पुलिस को छात्राओं ने कहा कि मामले में एफआईआर के बारे में सोचकर बताएंगे फिलहाल इस मामले में यूनिवर्सिटी स्तर पर जांच चल रही है।
बात दें कि सीएम शिवराज ने इस मामले में जांच के निर्देश दिए थे। कमिशनर के निर्देश पर एसडीपी निधि सक्सेना ने जांच शुरू की है।
इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़ित छात्राओं की तरफ से अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है।

Read More : कानून पढ़ाने वाले प्रोफेसर की करतूतः एक-दो नहीं बल्कि 500 से अधिक विद्यार्थियों को भेजा अश्लील मैसेज-वीडियो, मामले की होगी जांच, सीएम बोले- इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं

बता दें कि शुक्रवार को ध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर द्वारा विद्यार्थियों को अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने का सनसनीखेज मामला सामने आया था। मामला उजागर होने के बाद आरोपी प्रोफेसर से इस्तीफा ले लिया गया था । वहीं मामले की जांच भी शुरू हो गई है।
जानकारी के अनुसार एनएलआईयू में प्रोफेसर पर 500 से अधिक विद्यार्थियों ने अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने का गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले को लेकर एनएलआईयू के छात्रों का संगठन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मुलाकात कर शिकायत की थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus