बॉलीवुड डेस्क। डायरेक्टर और एक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की अचानक हुई मौत से भी लोग नहीं उबर पाए हैं. एकाएक उनकी मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. इस बीच मौत से पहले जिस फार्म हाउस में हुई पार्टी कर रहे थे, उसकी मालकिन ने अपने पति पर संगीन आरोप लगाकर सनसनी पैदा कर दी है. उन्होंने Satish Kaushik की मौत को लेकर कई खुलासे किए हैं, जिसके बाद अब दिल्ली पुलिस फिर से जांच शुरू कर रही है.

जी हां, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Satish Kaushik की मौत को लेकर फिर से जांच की जा रही है. हालांकि, शुरुआती रिपोर्ट में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में कहा गया था कि दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है, लेकिन अचानक से सतीश कौशिक के दोस्त विकास मालू की पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों ने फिर से सवालों की झड़ी लगा दी है. इस मामले को साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट जिले के एक इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को जांच करने के लिए कहा गया है. साथ ही सान्वी मालू का बयान दर्ज कराने के लिए भी पुलिस बुलाने वाली है.

15 करोड़ थे एक्टर को वसूलने

बताया जा रहा था कि Satish Kaushik से उनके दोस्त विकास मालू ने 15 करोड़ बतौर उधारी लिए थे, लेकिन कई बार मांगने पर भी वह पैसे वापस नहीं किए. इस बात को लेकर दोनों के बीच में अनबन भी हुई थी. इस बीच विकास मालू की वाइफ सान्वी मालू ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर अपने पति विकास मालू का हाथ होने की बात कही. उन्होंने शक जताया कि उनके पति का हाथ हो सकता है.

विकास की पत्नी ने लगाया रेप का आरोप

आपको बता दें कि विकास माली और उनकी पत्नी के बीच में काफी समय से मतभेद चल रहा है. दोनों साथ में नहीं रहते हैं. इतना ही नहीं कुछ समय पहले ही विकास की पत्नी ने उन पर रेप जैसे गंभीर आरोप भी लगाए हैं. एक ही कारण हो सकता है कि वह सतीश की मौत का फायदा उठाते हुए अपने पति पर आरोप जड़ रही है. अब यह सवाल पुलिस रिपोर्ट आने के बाद ही सुलझ पाएगा कि क्या सच में इस मौत में उनके दोस्त का हाथ है या फिर सतीश की मौत स्वाभाविक थी.

पढ़ें नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –