Samsung Galaxy A14 5G: Samsung ने हाल में अपने बजट 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy A14 5G के सक्सेसर को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Galaxy A15 5G को हाल में Galaxy A25 5G के साथ लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन दो कॉन्फिग्रेशन 8GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज में आता है. खैर कंपनी ने Galaxy A14 5G का नया वेरिएंट इंट्रोड्यूस किया है.रिपोर्ट्स की मानें तो Samsung Galaxy A14 5G का नया वेरिएंट पहले से ही मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
कंपनी 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को ऑनलाइन स्टोर और Amazon-Flipkart पर जल्दी ही रिलीज कर सकती है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
नए Samsung Galaxy A14 5G की कीमत
गैलेक्सी A14 5G को पिछले साल जनवरी 2023 में भारतीय बाजार में उपलब्ध कराया गया था, और यह डिवाइस तीन स्टोरेज ऑप्शन – 4GB/64GB, 6GB/128GB और 8GB/128GB में आया था. ग्राहकों को डिवाइस को तीन रंगों – ब्लैक, डार्क रेड और लाइट ग्रीन में चुनने का मौका मिला.
अब, यह पता चला है कि स्मार्टफोन के लिए एक नया 4GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट भी जल्द ही भारतीय ग्राहकों के लिए पेश किया जाएगा. इसे 15,499 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, यह फिलहाल ऑफलाइन ग्राहकों के लिए है और उम्मीद की जा रही है की ये जल्द ही ऑनलाइन यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो सकता है.
Samsung Galaxy A14 5G फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो गैलेक्सी ए14 5जी स्मार्टफोन में 6.6 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है. इस फोन में वाटरड्रॉप नॉच दी गई है. हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. स्मार्टफोन में एक्सीनॉस 1330 प्रोससेर दिया गया है. हैंडसेट में 6 जीबी रैम व 8 जीबी रैम ऑप्शन के साथ 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन भी मिलते हैं.
डिवाइस को पावर देने के लिए सैमसंग ने 5000mAh की बैटरी दी है जो 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है. Samsung Galaxy A14 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड OneUI 6.0 के साथ आता है. इसमें सारे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे ब्लूटूथ, वाई-, जीपीएस आदि दिए गए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक