नई दिल्ली। कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खौफ अब सिर चढ़कर बोल रहा है. ब्रिटेन और अमेरिका में इसकी भयावहता  नजर आने लगी है. ब्रिटेन में बुधवार को ओमिक्रॉन के 78610 नए केस मिलने से हड़कंप मच हुआ है, वहीं अमेरिका में भी मामलों की संख्या दोगुनी हो गई है.

ब्रिटेन में कोरोना के इतने ज्यादा केस करीब 12 महीने बाद सामने आए हैं. इससे पहले इसी साल 8 जनवरी को 68053 केस मिले थे. लेकिन तब ब्रिटेन में लॉकडाउन था. हालात को देखते हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने चेतावनी दी कि ओमिक्रॉन के मामले अब दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं. इसकी रोकथाम के लिए बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है.

बता दें कि इसी मंगलवार को ब्रिटेन में कोरोना के 59,610 नए मामले दर्ज किए गए थे. लेकिन एक दिन में 20 हजार केस बढ़ने से हड़कंप मच गया है. ऐसे में जॉनसन ने बूस्टर डोज बढ़ाने के साथ टीकाकरण पर जोर दिया है. वहीं इंग्लैंड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्रिस व्हिट्टी ने कहा कि टीकाकरण लोगों की सुरक्षा के लिहाज से बेहद जरूरी है.

उधर अमेरिका में बिगड़ते हालात को देखते हुए व्हाइट हाउस ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा है. व्हाइट हाउस ने कहा कि लॉकडाउन की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारी संख्या में लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. व्हाइट हाउस ने कहा कि भले ही ओमिक्रॉन पुराने डेल्टा से कम खतरनाक है, लेकिन बुजुर्गों के लिए मुसीबत बन सकता है. बता दें कि अभी तक 75 देशों ने ओमिक्रॉन मिलने की पुष्टि की है.