न्यूयार्क,यूएसए। गूगल ने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड का नया वर्जन लांच कर दिया है. इसे एंड्रायड 8.0 ओरियो नाम दिया गया है. इसे अमेरिका में सूर्यग्रहण के साथ लांच किया गया.
ये ऑपरेटिंग सिस्टम नॉगट की जगह लेगा. इस वर्जन में कई खासियतें हैं जिसमें कई एप्प ऐसे हैं जिन्हें बिना इंस्टाल किए आप यूज़ कर पाएंगे. इसके अलावा विंडो की तरह इसे मल्टीटास्किंग बनाया गया है. हांलाकि ये वर्जन अभी भारत में लांच होने में कुछ वक्त है.
आईए देखते हैं क्या खास है इस नये ऑपरेटिंग सिस्टम में
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=twZggnNbFqo[/embedyt]
अननोन सोर्स को सेटिंग से हटाया
अब तक आपको थर्ड पार्टी एप्लिकेशन डाऊनलोड करने में दिक्कत आती है. लेकिन अब ये दिक्कत नए एंड्राइड के नए वर्ज़न में नहीं होगी. एंड्राइड के इस वर्जन में आप अलग-अलग सोर्स जैसे ब्लूटूथ, ब्राउसर, ब्लूटूथ या कंप्यूटर से थर्ड पार्टी के एप्प इंस्टाल कर सकते हैं.
मल्टी टास्किंग
अब आप कंप्यूटर की तरह स्मार्ट फोन में भी मल्टी टास्किंग कर सकते हैं. अगर आपको वीडियो देखते हुए व्हाट्सअप चलाना है तो आप ऐसा कर सकते हैं.
गूगल प्ले प्रोटेक्ट
एंड्राइड ओरिया में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आपका डाटा और मोबाइल ज़्यादा सुरक्षित रखा जाएगा.
वाइफाइ अवेयर
एंड्राइड ओरियो में नया कनेक्टिविटी फीचर एड किया गया है. इसे वाइ फाइ एवेयर का नाम दिया गया है. इसके ज़रिए आप दूसरे से बिना इंटरनेट के शेयर इड और ज़ेंडर की तरह डाटा शेयर कर सकते हैं.
एंड्राइड इंस्टेंट एप्प
ओरियो की ये सबसे बड़ी खूबी है. इसकी मदद से आप बिना एप्प को बिना डाऊनलोड किए इस्तेमाल कर सकते हैं.
बैटरी सेविंग बैकग्राउंड लिमिट्स
बैकग्राउंड में चलने वाले ऐसे एप्प जो बैटरी ज़्यादा खर्च करते हैं उन्हें गूगल का नया एंड्राइड सिस्टम बंद कर देगा. जिससे बैटरी ज़्यादा चलेगी. हांलाकि ऐसा सभी एप्प के साथ नहीं होगा. जैसे म्यूज़िक.
8 एआई बेस्ड स्मार्ट टेक्स्ट सलेक्शन
ओरियो स्मार्ट टेक्स्ट सेलेक्शन फीचर के साथ आया है. जिसमें आपके द्वारा फिज़किल एड्रेस, इमेल एड्रेस, फोननंबर या नाम को ये याद रखेगा और आपको ज़रूरत करने पर सजेस्ट करेगा.
नोटिफिकेश डॉट्स
अगर आप नोटिफिकेश से तंग आ गए हैं तो नया एंड्राइड का नया एप्प डेली आपकी ज़रूरत के हिसाब से इसे आपको भेजेगा.
फाइंड माइ डिवाइस
गूगल ने नया फीचर एड किया है. फाइंड माई डिवाइस. ये फाइंड माइ आईफोन की तरह है जो लोगों को लोकेट करने उसे लॉक करने में सक्षम होता है अगर यह गुम हो जाता है या चोरी हो जाता ाहै.
एंड्राइड ओरिया 60 नए ईमोजी और ब्लॉब कैरेक्टर को नए डिज़ाइन में पेश कर रहा है.