दिल्ली. इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने जल्द ही एप का अपडेटेड वर्जन लांच किया था. कंपनी की मंशा इसको लांच कर यूजर को राहत देने की रही हो लेकिन ये अपडेट यूजर्स के लिए परेशानी का सबब बन गया है.

अब कई व्हाट्सएप यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शिकायत करना शुरु किया है कि अपडेटेड वर्जन यूज करने के बाद उनके स्मार्टफोन की बैटरी जल्द खत्म हो जा रही है. ये वर्जन मोबाइल फोन की बैटरी को जल्दी खत्म कर रहा है.

आईफोन यूजर्स को इस समस्या से काफी हद तक गुजरना पड़ रहा है. उनके साथ ही एंड्रॉइड यूजर्स भी व्हाट्सएप का नया वर्जन अपडेटेड वर्जन यूज करने के बाद से बैटरी जल्द खत्म होने की बात कर रहे हैं.