रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को नए वर्ष 2021 की पूर्व संध्या एक नया लुक दे दिया गया है. पूरे विमानतल को आकर्षक ढंग से सजावट की गई है. यात्रियों के स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर और अंदर रंगीन लाइटें लगाई गई है. एयरपोर्ट की साज-सज्जा यात्रियों को काफी पसंद आ रही है.
इसके अलावा एयरपोर्ट के गार्डन के सभी पेड़ों में हरी लाइट लगाई गई है. नई टर्मिनल बिल्डिंग को तिरंगा कलर की रोशनी से रंगीन किया गया है. रंगीन लाइटें और झालर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. बुधवार को सभी लाइट को एक साथ जलाकर इसकी जांच की गई. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को नए साल 2021 पर यात्रियों के स्वागत के लिए सजाया गया है.
बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से हर साल स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस और दीपोत्सव पर एयरपोर्ट को अच्छे ढंग से सजाया जाता है. स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर जहां एयरपोर्ट पर तिरंगा रोशनी की जाती है. नए साल पर भी कुछ ऐसा ही लुक दिया गया है.