New year 2024 : नया साल 2024 जल्द ही दस्तक देने वाला है. लोगों ने अभी से इस दिन के लिए प्लानिंग करनी शुरू भी कर दी है. कुछ लोग अपने घर में रहकर ही इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं, तो कुछ लोग इस दिन फैमिली के साथ कही बाहर जाने का का प्लान करते हैं. कहा भी जाता है कि साल के पहले दिन को बहुत अच्छी तरह से बिताना चाहिए, जिससे आपका पूरा साल बहुत अच्छा हो जाता है. साथ ही इस दिन की शुरुआत भी हमें भगवान की शरण में नमन करके करनी चाहिए. साल के पहले दिन कुछ विशेष काम कर लिए जाए तो कहा जाता है कि सालभर मां लक्ष्मी प्रसन्न रहती हैं. तो आइए जानें नए साल के पहले दिन क्या करें.

  • एक जनवरी 2024 को सोमवार का दिन है. इस दिन घर में रुद्राभिषेक करें और शिव जी पर चढ़ाया जल पूरे घर में छिड़कें. मान्यता है इससे घर में भोलेनाथ का वास होता है. नकारात्मकता दूर होती है और धन आगमन के रास्ते खुलते हैं.
  • नए साल के पहले दिन सुबह स्नान के बाद घर के मुख्य द्वार पर कुमकुम से मां लक्ष्मी के घर में प्रवेश करते हुए चरण चिन्ह् बनाएं और उस दिन गोमती चक्र की स्थापना करें. कहते हैं इससे सालभर घर में बरकत बनी रहती है.
  • 2024 के पहले दिन दूध, दही, घी, शक्कर, सफेद वस्त्र, शंख, आटे का किसी जरुरतमंद को दान करें. मान्यता है इससे मां लक्ष्मी सालभर कृपा बनाए रखेंगी,धन की कमी नहीं होगी.
  • 31 दिसंबर 2023 को यानी साल 2024 के शुरू होने से एक दिन पहले गुरु ग्रह मार्गी होने वाले हैं. ऐसे में साल के पहले दिन केले के वृक्ष के नजदीक देसी घी का दीपक जलाएं और विष्णु जी के मंत्रों का जाप करें. मान्यता है इससे गुरु कुंडली में मजबूत होंगे और मार्गी अवस्था में धन, सुख, करियर में लाभ मिलेगा.
  • जीवन में कोई भी पूजा या कार्य बगैर गुरु और माता-पिता के आशीर्वाद के बगैर सफल नहीं हो सकता है. ऐसे में नए साल के पहले दिन से ही किसी कार्य की शुरुआत करने से पहले अपने माता-पिता और गुरु का आशीर्वाद लेना न भूलें. मान्यता है इससे लक्ष्मी जी प्रसन्न रहती है और पैसों की किल्लत नहीं होती.