New Year Celebration: नए साल पर अंग्रेजी शराब की 24 लाख बोतलें दिल्ली वाले गटक गए हैं. 31 दिसंबर को 24 लाख 724 बोतलों की बिक्री हुई है. वहीं, इससे एक दिन पहले 30 दिसंबर को 17 लाख 79 हजार 379 बोतलें बिकीं.

 इस साल दिसंबर माह में हुई ब्रिकी में 31 दिसंबर का आंकड़ा सबसे अधिक रहा है. वहीं पिछले साल 31 दिसंबर 2022 को हुई ब्रिकी के मुकाबले इस साल 31 दिसंबर का आंकड़ा करीब चार लाख बोतल अधिक है. इस साल दिसंबर माह में करीब पांच करोड़ बोतल शराब दिल्ली वाले पी गए हैं, जो पिछले साल दिसंबर के मुकाबले 98 लाख 19 हजार 731 बोतल अधिक है. 2022 की तुलना में इस साल महीने-दर-महीने बिक्री में 14 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. अधिकारी की माने तो बीते शनिवार को 17 लाख 79 हजार 379 बोतल शराब बिकी. पिछले साल दिसंबर माह में दिल्ली के पिछले साल के मुकाबले 4 लाख अधिक बोतलों की हुई ब्रिकी 520 दुकानों से 39960509 शराब की बोतल बिकी, जबकि इस साल 635 दुकानों से 49780240 शराब की बोतल बेची गई.

इसी तरह 31 दिसंबर को 2022 की 20 लाख 30 हजार 664 बोतलों की जगह इस साल 24 लाख 726 बोतलों की बिक्री हुई है. आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार, शहर के विभिन्न हिस्सों में अधिक दुकानें खुलने, ब्रांडों की उपलब्धता में वृद्धि और ग्राहक अनुभव में सुधार के साथ इस साल राजधानी में शराब की बिक्री लगातार बढ़ रही है.