भोपाल। नए साल 2026 के जश्न को लेकर इस बार मध्य प्रदेश में मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. प्रदेश के बाशिंदों का पहली बार होटल और क्लब के बजाय धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर अधिक रुझान गया है. मध्य प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व के साथ पर्यटन स्थलों पर इतनी अधिक संख्या में लोग पहुंचे हैं कि बुकिंग फुल होने से लोकल होम स्टे तक का सहारा लेना पड़ रहा है. लोग अंग्रेजी कैलेंडर का नया साल मनाएंगे जरूर, लेकिन अलग ही अंदाज में.
READ MORE: महाकाल के साथ मनेगा नए साल का जश्न: 5 लाख रुद्राक्ष और 11 हजार डमरू से सजेगा महाकालेश्वर मंदिर और महाकाल लोक, सजावट करने वडोदरा से आई टीम
बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के महाकाल लोक को खास तौर पर 5 लाख रुद्राक्ष और 11 हजार डमरू से सजाया गया है. प्रदेश के दोनों प्रमुख ज्योतिर्लिंग महाकाल और ओंकारेश्वर में बाबा के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रदृधालु पहुंचेंगे. वहीं नर्मदा नदी के प्रमुख स्थलों के साथ खंडवा के हनुवंतिया सहित मां नर्मदा के बैक वॉटर पर्यटन क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं.
READ MORE: New Year 2026: हनुवंतिया टापू पर जल महोत्सव का आगाज… पानी की लहरों पर नववर्ष का जश्न, लग्जरी टेंट वाटर स्पोर्ट्स का पर्यटक लेंगे रोमांच
नए साल की अलसुबह लाखों लोगों ने मां नर्मदाजी में डुबकी लगाने की भी प्लानिंग कर रखी है. विश्व प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र खजुराहो में लोगों का खिंचाव इस तरह रहा कि सात दिन पहले ही यहां बुकिंग फुल हो चुकी थी. धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी संख्या को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


