New Year Party In Udaipur: जयपुर. अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया में विशेष पहचान बन चुका उदयपुर इन दिनों पर्यटकों से गुलजार नजर आ रहा है. देश-दुनिया से बड़ी संख्या में पर्यटक न्यू ईयर मनाने के लिए राजस्थान के उदयपुर को चुन रहे हैं.
बड़ी संख्या में देसी- विदेशी सैलानियों ने नए साल का जश्न बनाने के लिए उदयपुर को अपनी पहली पसंद बनाया है. यही कारण है, कि उदयपुर में अब तक 60 फीसदी से ज्यादा होटल और रिसॉर्ट बुक हो चुके हैं. इतना ही नहीं इस बार होटल मालिकों ने बाहर से आने वाले मेहमानों के लिए विशेष तौर के ऑफर और खास इंतजाम किए हैं जिससे नए साल का जश्न उनके लिए यादगार बन जाए.
झीलों के शहर में नया साल सैलानी मनाएंगे (New Year Party In Udaipur)
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खूबसूरती के लिए ख्याति प्राप्त जिसे लोग अलग-अलग नाम से भी जानते हैं. झीलों की नगरी, पूर्व का वेनिस, राजस्थान का कश्मीर ऐसे ही अनेंकों नामों से सात समंदर पार तक अपनी पहचान बनाने वाले उदयपुर में पर्यटन सीजन परवान है. सर्दी की छुट्टियों और नये साल के स्वागत के जश्न में शामिल होने के लिए भारी तादाद में देशी-विदेशी सैलानी लेकसिटी उदयपुर का रुख किये हुए हैं. अब नए साल के पहले ही उदयपुर के पर्यटन स्थलों पर मेले जैसा माहौल नजर आ रहा है. पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उदयपुर में इस बार नए साल पर रिकॉर्ड तोड़ टूरिस्ट आने का अनुमान है. अपने नैसर्गिक सौंदर्य और राजपूताना शान-बान के लिए झीलों की नगरी को जाना जाता है. उदयपुर बॉलीवुड सेलब्स का पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस भी है.
60 फ़ीसदी से ज्यादा होटल बुक (New Year Party In Udaipur)
नए साल का जश्न मनाने के लिए उदयपुर में इस बार खासी धूम देखी जा रही है. होटल व्यवसाईयों के अनुसार अब तक उदयपुर में 60 फ़ीसदी से ज्यादा होटल और रिसोर्ट बुक हो चुके हैं. वही पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए होटल व्यवसाईयों ने भी अलग-अलग ऑफर और नए साल पर विशेष इंतजाम किए हैं. होटल एसोसिएशन की उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि पिछली बार की तुलना में उदयपुर में इस बार बड़ी संख्या में टूरिस्ट आएंगे, क्योंकि उदयपुर की खूबसूरत झीलें हर किसी को आकर्षित करती हैं.
इस बार आने वाले देसी-विदेशी मेहमानों के लिए होटल व्यवसाईयों की ओर से विशेष तौर से इंतजाम किए गए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक