नई दिल्ली। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने कोरोना की पहली लहर को तेजी से काबू में किया था. अब वह शादी करने जा रही है. अर्डन अपने बॉयफ्रेंड टेलीविजन होस्ट क्लार्क गेफोर्ड से शादी रचाएंगी. मीडिया के मुताबिक वह गर्मी के मौसम में शादी के बंधन में बंधेंगी. हालांकि उनके द्वारा शादी की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है.

प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने एक रेडियो शो को दिए साक्षात्कार में बताया कि उन्हें टेलीविजन होस्ट क्लार्क गेफोर्ड के साथ शादी के लिए आखिरकार तारीख मिल गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने कहा कि इसका मतलब यह नहीं कि हमने अभी तक किसी को भी बताया है.

दरअसल, 40 वर्षीय आर्डर्न ने 2019 में ईस्टर की छुट्टियों के दौरान 44 वर्षीय गेफोर्ड से सगाई की थी. उनकी दो साल की बेटी भी है. जेसिंडा दूसरी ऐसी प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने अपने प्रधानमंत्री रहते बच्ची को जन्म दिया. अर्डर्न से पहले पाकिस्तान की बेनजीर भुट्टो ने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए बेटे को जन्म दिया था.

बता दें कि न्‍यूजीलैंड में गर्मियों का सीजन दिसंबर से फरवरी के बीच रहता है. प्रधानमंत्री जैसिंडा का कहना है कि इस शादी समारोह को वह परंपरागत और बड़े आयोजन के तौर पर नहीं करेंगी. इसके पीछे उनका तर्क है कि वह अब उम्रदराज हो चुकी हैं.

अर्डर्न 2017 में न्‍यूजीलैंड की प्रधानमंत्री बनी थीं. वह न्यूजीलैंड की सबसे कम उम्र की पीएम हैं. उन्होंने सत्ता में जोरदार वापसी की और अपनी लेबर पार्टी को सबसे बड़ी चुनावी जीत दिलाई. उनकी सरकार ने कोरोना पर बेहतरीन काम करके दिखाया था, जिसका उन्हें जीत के स्वरूप इनाम मिला.