नेहा केशरवानी, रायपुर. छत्तीसगढ़ की फिल्म नीति का डंका देश समेत विदेशों में भी बज रहा है. प्रदेश में कई फिल्में अब तक शूट हो चुकी हैं. इसी कड़ी में चंदखुरी स्थित कौशल्या माता मंदिर में एक विदेशी फिल्म की शूटिंग हुई. मंदिर परिसर में न्यूजीलैंड की शॉट फिल्म शूट की गई है.

इस बीच विदेशी कलाकारों को छत्तीसगढ़ का देसी अंदाज खूब भाया. इस फिल्म की शूटिंग आरंग के बस स्टैंड में भी हुई है. शूटिंग के बीच विदेशी कलाकारों ने बच्चो के साथ डांस भी किया साथ ही मस्ती भी की. फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई है. 3- 4 दिनों के शेड्यूल के बाद अब ये टीम चंदखुरी से न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो चुकी है. फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर अमित जैन ने बताया कि फिल्म भारतीयों के मददगार होने की आदत पर बेस्ड है.

इस विषय पर आधारित है फिल्म

फिल्म के कलाकारों को छत्तीसगढ़िया देसी अंदाज काफी पसंद आया. शूट के दौरान वक्त निकालकर ये सभी इंडियन गानों पर डांस किया करते थे. जानकारी के मुताबिक फिल्म में 2 विदेशियों को भारतीय बस में सफर करते दिखाया गया है. जहां एक बूढ़ी औरत उनकी मदद करके भारतीयों के प्रति उनकी सोच को बदल देती हैं.

देखिए वीडियो-