First Century of 2025: श्रीलंका के तूफानी बल्लेबाज कुसल परेरा इस वक्त चर्चा में हैं. उन्होंने साल का पहला इंटरनेशनल शतक ठोका. इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 101 रनों की पारी खेली और टीम को मैच जिताया.

First Century of 2025: साल 2025 का आगाज हो चुका है. श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुसल परेरा ने नए साल की शुरुआत शानदार अंदाज में की. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में परेरा ने केवल 44 गेंदों में शतक जड़कर धमाका कर दिया. यह इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2025 का पहला शतक है. उन्होंने सिर्फ शतक नहीं बनाया, बल्कि टीम को मैच जिताया और हीरो बने.

कुसल परेरा ने अपनी पारी के दौरान न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उन्होंने 46 गेंदों पर 101 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 4 छक्के शामिल थे. परेरा ने अपना शतक मैट हेनरी के ओवर में छक्का जड़कर पूरा किया. इस ओवर में परेरा ने तीन छक्के लगाए. मतलब नए साल पर जब लोग जश्न में डूबे थे तभी परेरा छक्कों की बारिश कर न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे थे.

मैच का हाल

श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए थे. टीम के लिए कुस परेरा ने 101 और चरित असलंका ने 46 रनों की बढ़िया पारी खेली, पिर न्यूजीलैंड को 211 रनों पर रोक दिया. रचिन रवींद्र ने 39 गेंदों पर 69 रन बनाए, उनकी ये तूफानी पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी. उनके अलावा कीवी टीम के लिए डेरिल मिचेल ने 17 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से 35 रन बनाए. जीत के हीरो कुसल परेरा ही रहे, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

कौन हैं कुसल परेरा?

कुसल परेरा एक विस्फोटक ओपनर हैं, जो पहली गेंद से चौके-छक्के लगाते हैं. 34 साल के इस बल्लेबाज ने 2013 में श्रीलंका के लिए टी20 डेब्यू किया था. वो तेजी से रन बनाने के लिए पहचाने जाते हैं. वो आईपीएल में भी खेल चुके हैं. 77 टी20 खेल चुके इस बाएं हाथ के ओपनर का यह पहला टी20 इंटरनेशनल शतक है.

कुसल परेरा का करियर रिकॉर्ड

34 साल कुसल परेरा ने अब तक 22 टेस्ट मैचों में 1177 रन, 116 वनडे में 3237 रन, और 77 टी20 में 1 शतक व 15 अर्धशतक बनाए हैं. यह शतक उनके टी20 करियर का पहला शतक है. कुसल परेरा की यह पारी श्रीलंका के क्रिकेट इतिहास में लंबे समय तक याद की जाएगी.