अजयारविंद नमादेव, शहडोल। अस्पताल प्रबंधन के लापरवाही के चलते मासूम की मौत हो गई। मामला शहडोल जिले के खन्नौधि उप स्वास्थ्य केंद्र (Khannaudhi Sub Health Center) का है। यहां अस्पताल में महिला ने दोपहर में स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। वहीं रात में बच्चे ती अचानक मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने घंटों हंगामा किया। अधिकारियों के समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। 

इसे भी पढ़ेः ….जब मुंह में शिकार दबाए पर्यटकों के पास पहुंचा टी-67 बाघ, हलक में अटक गई लोगों की जान, देखिए Video

दरअसल गर्भवती मीना उपाध्याय अपने मायके शहडोल जिले के खन्नौधि आई थी। खन्नौधि उप स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। स्वस्थ्य बच्चे की रात में अचानक मौत हो गई। परिजनों का आरोप था कि अस्पताल प्रबंधन के लापरवाही के चलते नवजात की मौत हुई है। इसे लेकर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। घंटों चले हंगामा मौके पर पहुचे अधिकारियों के समझाइश देकरप मामले की जांच करा दोषियों के खिलाउ कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके बाद मामला शांत हुआ।

वही इस पूरे मामले में बीएमओ आरके शुक्ला  ने कहा कि बच्चे को लेटाकर मां फीडिंग करा रही थी। इसके चलते बच्चे के श्वास नली में दूध चले जाने से बच्चे की मौत हो गई है।