गरियाबंद. जिले की नवपदस्थ कलेक्टर नम्रता गांधी ने पदभार संभालने के एक दिन बाद आज पत्रकारों से चर्चा की है. इस दौरान उन्होंने अपना विजन और जिले में विकास की संभावनाओं को साझा किया है. नम्रता गांधी ने कहा कि जिले में पहले से जो योजनाएं संचालित है उन्हें बेहतर ढंग से संचालित किया जाएगा.

शिक्षा और स्वास्थ्य को अपनी पहली प्राथमिकता में शामिल करते हुए उन्हें कहा कि जिले में इन दोनों योजनाओं को ओर बेहतर करने पर वे जोर देंगी. इसके अलावा सरकार की गौधन न्याय योजना, नरुवा, गरुवा, घुरूवा और बाड़ी, धान खरीदी जैसी जन हितैषी योजनाओं को भी प्राथमिकता से लागू किया जाएगा. स्कूलों, छात्रावासों और अस्पतालों की व्यवस्था बेहतर करने पर जोर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – जनपद सदस्य पति की महिलाओं ने जूता-चप्पल से की पिटाई, जानिए पूरा माजरा… 

कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा कि जिले में विकास की अपार संभावनाएं मौजूद है. जनता के विकास के लिए जो भी बेहतर होगा जरूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. मीडिया और आम जनता से जनहित से जुड़े जो भी सुझाव आएंगे उनपर आवश्यक गौर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने ज्वाइनिंग ली है. जल्द ही जिले की वस्तुस्थिति को समझकर रूपरेखा तैयार की जाएगी.

इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी से की मुलाकात, पुत्र के विवाह का दिया निमंत्रण… 

नम्रता गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनता की सुविधा के लिए प्रति सोमवार जनदर्शन आयोजित किया जाएगा. टीएल बैठक भी मंगलवार के स्थान पर सोमवार रखेगी जाएगी. मंगलवार और बुधवार को मिलने का समय होगा.