Patna News: बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज नए साल की संध्या बेला बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से मुलाकात की. राज्यपाल ने लालू और राबड़ी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. वहीं राबड़ी देवी को उनके जन्मदिन की भी शुभकामनाएं दी.
लालू यादव का पूरा परिवार रहा मौजूद
इस दौरान तेजस्वी यादव सहित लालू परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे. नवनियुक्त राज्यपाल के आगमन को लेकर राबड़ी आवास के बाहर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किया गया था. जानकारी के अनुसार लालू-राबड़ी से मुलाकात के बाद नवनियुक्त राज्यपाल 6 बजकर 15 मिनट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता आरके सिन्हा के आवास पर भी जाएंगे, जहां उनसे भी मुलाकात करेंगे और नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं देंगे.
बता दें कि इससे पहले बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजभवन पहुंचे थे. तेजस्वी यादव ने राजभवन में नवनियुक्त बिहार के राज्यपाल आरिफ अहमद खान से मुलाकात की और नए साल की शुभकामनाएं दी. इस दौरान दोनों के बीच 15 मिनट तक राजभवन में बातचीत हुई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें