सदफ हामिद, भोपाल। पृथ्वीपुर से नवनियुक्त बीजेपी विधायक शिशुपाल यादव ( BJP MLA Shishupal Yadav) शनिवार को राजधानी भोपाल पहुंचे। नवनियुक्त बीजेपी विधायक शिशुपाल जीत के बाद पहली बार प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से (BJP state president VD Sharma) मुलाकात की।

इस अवसर पर  पृथ्वीपुर से नवनियुक्त विधायक शिशुपाल यादव ने कहा कि देश-प्रदेश में हुए विकास विकास के कामों पर जनता ने मुहर लगाई है। ये चुनाव जनता का चुनाव था और जनता से जुड़े मुद्दे को लेकर ही वो आगे काम करेंगे।

यादव ने कहा कि प्रथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के किसानों को सिचाई के पानी उपलब्ध कराना उनकी बड़ी जिम्मेदारी है,जिस पर सबसे पहले काम करेंगे। यूपी में अगर संगठन प्रचार के लिए भेजे जाने पर यादव ने कहा कि पार्टी अगर मुझे ये जिम्मेदारी देगी तो मैं वो जिम्मेदारी पूरी निष्ठा का साथ निभाउंगा।