लोकेश साहू, धमतरी। नगर निगम धमतरी में नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ. कांग्रेस के 18, भाजपा के 17
और पांच निर्दलीय पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.

शपथ ग्रहण के बाद महापौर और सभापति पद को लेकर पार्षदों के साथ दलों का मंथन चल रहा है. सभापति के लिये कांग्रेस से पूर्व नेता प्रतिपक्ष अनुराग मसीह का नाम आगे चल रहा है, इस बीच कांग्रेस से महापौर पद के लिये विजय देवांगन ने नामांकन भर दिया है.

महापौर पद के लिए नामांकन दाखिल करते विजय देवांगन

भारतीय जनता पार्टी भी सभापति और महापौर की दौड़ में पूरी दमदारी के साथ शामिल है. पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर भाजपा पार्षदों के साथ बंद कमरे में बैठक की, जिसके बाद भाजपा की ओर से सभापति के लिए राजेन्द्र शर्मा और महापौर के लिए धनीराम सोनकर का नाम तय हुआ है.