रायपुर। मरवाही से नव-निर्वाचित विधायक डॉ के.के ध्रुव ने आज विधानसभा में शपथ ग्रहण किया. विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केके ध्रुव को बधाई दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री अमरजीत भगत मौजूद रहे. वहीं प्रदेश के अन्य बड़े नेता में भी समारोह में शामिल हुए.

विधायक केके ध्रुव ने शपथ ग्रहण के बाद भारी जीत दिलाने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कि कहा कि मुख्यमंत्री के विकास कार्यों को देखकर मरवाही की जनता ने मुहर लगाई है. इसके लिए सभी का आभार व्यक्त करता हूं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मरवाही विधानसभा से उपचुनाव का रिजल्ट आप सभी को पता है. रिकॉर्ड मत प्राप्त कर साढ़े 38 हजार वोट से जीत हुई है. पूरे प्रदेश की निगाह उस पर लगी हुई थी, और डॉक्टर ध्रुव वहां से निर्वाचित होकर आए हैं, और आज विधानसभा परिसर में विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा उन्हें विधानसभा सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है. बहुत बधाई देता हूं. ऐसी सीट जिसकी चर्चा सब तरफ थी और मरवाही से जीतने की अपने मायने हैं मरवाही में नए युग की शुरुआत हुई है. डॉक्टर ध्रुव बहुत ही मिलनसार और सज्जन व्यक्ति है, जिनका परिचय है उसी प्रकार से मरवाही की जनता की सेवा में लगे रहेंगे.

दंतेवाड़ा, चित्रकूट और मरवाही में उपचुनाव हुआ है लगातार हमारी सीट में वृद्धि हुई है. हमने भारतीय जनता पार्टी और जोगी कांग्रेस की सीट छीनी है. चित्रकूट की सीट तो हमारी थी, 2 सीट विधानसभा में हमने बढ़ोतरी की. विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के सदस्यों की संख्या 70 तक पहुंच गई है. यह हमारे 2 साल के कार्यकाल पर जनता ने मुहर लगाई है.

विधानसभा सत्र को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले कैबिनेट बैठक होगी, उसके बाद सारे विषय आएंगे और उसके बाद ही इस पर संसदीय कार्य मंत्री इस पर सूचना देंगे.

मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि जिस दिन मरवाही विधानसभा उपचुनाव की घोषणा हुई उसी दिन से यह तय था कि यह सीट कांग्रेस को मिलेगी. छत्तीसगढ़ में लगभग 2 साल पूरा होने जा रहा है. आम जनता, किसानों, वनवासियों, नौजवानों के लिए जितनी भी बातें हम लोगों ने कही थी, उससे भी कई गुना ज्यादा मुख्यमंत्री के द्वारा विकास के कार्य किए जा रहे हैं. मरवाही पेंड्रा गौरेला का जिला बनना ,मरवाही के लिए विकास के द्वार भी खुले, विधानसभा में हम कहते थे कि दो रो तक विपक्ष सीमित है, अब 70 की संख्या का मतलब है उन दो रो में भी उनकी सीटें घटने लगी है.

गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत हासिल हुई है, यहां से कांग्रेस के डॉ के के ध्रुव ने करीब 38 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है. मरवाही सीट पर पहले जोगी कांग्रेस का कब्जा था. 2018 के विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने चुनाव लड़ा था और इस सीट पर कब्जा किया था. उनके निधन के बाद एक बार फिर से चुनाव हुआ, जिसमें कांग्रेस ने कब्जा जमाया.

बता दें की छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधायकों की कुल संख्या 90 है, जिसमे कांग्रेस 70, भाजपा 14, जोगी कांग्रेस (जे ) 4 और बसपा के 2 विधायक हैं.