![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
New launched Electric Tractor: वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स कंपनी ने किसानों के लिए 3 नए मॉडल शोकेस किए..जो जल्द ही किसानों के लिए मार्केट में मिलेंगे. इन तीनों ट्रैक्टर को किसानों की जरूरत के हिसाब से डिजायन किया गया है जिसमें से 1 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर भी है.
पिछले कुछ साल से इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का ट्रेंड भी तेजी से बढ़ रहा है. बिजली से चार्ज होने वाले ये ट्रैक्टर कॉस्ट इफेक्टिव होते हैं और पॉल्यूशन भी कम पैदा करते हैं. जानिए इन 3 न्यू लॉन्च मॉडल के क्या नाम है और इनके फीचर्स क्या है?
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/11/929-DI-EGT-1.jpg)
1-VST Fieldtac 929 EV
देश में तेजी से इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का मार्केट बढ़ रहा है और इस मार्केट में को ध्यान में रखते हुए वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स ने ये इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च किया है. इस ट्रैक्टर में 25 Kwh बैटरी है. फीचर्स की बात करें तो इस ट्रैक्टर में 110Nm टॉर्क है जो काफी अच्छी है. टॉर्क से किसी ट्रैक्टर में कितनी पावर है इसका पता चलता है. इस ट्रैक्टर में डुअल एक्टिंग पावर स्टेयरिंग है. लिफ्टिंग कैपेसिटी की बात करें तो इस ट्रैक्टर से 1250 किलोग्राम तक के कृषि उपकरण आसानी से चलाए जा सकते हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/11/vst-fieldtrac-918-4x4-185-hp-1.jpg)
2-Fieldtac 932 DI Stage V
वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स ने 40HP से कम रेंज में भी एक ट्रैक्टर लॉन्च किया है. इस ट्रैक्टर में 32HP की पावर है और ये एक कॉम्पैक्ट लुक वाला ट्रैक्टर है. इसके इंजन से 109Nm तक की पावर जेनेरेट होती है. ये ट्रैक्टर भी मिड सेगमेंट के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इस ट्रैक्टर के साथ सभी तरह के कृषि उपकरणों को आसानी से चलाया जा सकता है.
3-Fieldtrack 929 HST with Loader
वीएसटी टिलर्स एंड ट्रैक्टर्स ने तीसरा ट्रैक्टर लॉन्च किया है बेस्ट सेलिंग वाले सेगमेंट में. इस ट्रैक्टर में 4 सिलेंडर के साथ 1306CC का इंजन है जिससे 72Nm टॉर्क जेनेरेट होती है. इसका स्टेयरिंग भी काफी स्मूद है जिससे खेती के काम करने के दौरान ट्रैक्टर चलाने में काफी सुविधा रहती है. हालांकि अभी तक इन तीनों न्यू लॉन्च ट्रैक्टर की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक