पटना। बिहार में नव विवाहिता के मौत के कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसा ही एक मामला फिर राजधानी से आया है बताया जा रहा है कि शनिवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता की मौत हो गई। घटना तब घटी निशु अपने घर पर अकेली थी। नवविवाहिता के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे और यही उनकी बेटी के मौत का कारण बनी।

मौत को गले लगा लिया

मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र स्थित मुगलपुरा का है। जहां एक नवविवाहित ने जिंदगी से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया। मृतका की पहचान निशु कुमारी के रूप में हुई है। निशु के भाई रिशु ने बताया कि उनकी बहन की शादी लगभग 4 साल पहले मुगलपुरा निवासी सोनू कुमार से हुई थी। निशु के पति अक्सर छोटी छोटी बातों को लेकर उस पर हाथ उठाते थे। निशु की 1 साल की बेटी भी है। भाई ने बताया कि शनिवार को उसे किसी के माध्यम से बहन की मौत की सूचना मिली। जानकारी मिलते ही सभी लोग बहन के ससुराल पहुंचे तो वहां देखा तो कमरे में बहन का शव पड़ा था और बदबू भी आ रही थी। भाई ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने बहन की मौत की जानकारी समय पर नहीं दी थी।

ननद ने बताई ये बात

उधर निशु की ननद राधा कुमारी ने बताया कि निशु शनिवार को छत से कपड़े लाने गई थी और ऊपर के कमरे में खुद को बंद कर लिया। काफी देर बाद परिजन जब कमरे तक पहुंचे तो निशु को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया खाजेकला थाना पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें इस संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ है और जांच जारी है।