तो क्या सच में बीजेपी के 24 विधायक पार्टी छोड़कर टीएमसी में शामिल होने वाले है? ये चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि राज्यपाल के साथ हुई शुभेंदु अधिकारी की बैठक में ये विधायक नहीं पहुंचे थे.

जिसके बाद पश्चिम बंगाल में ये चर्चा जोरों पर है कि बीजेपी के 24 विधायक पार्टी छोड़ सकते है. बता दें कि सोमवार को शुभेंदु अधिकारी राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान बीजेपी के 74 विधायकों में से सिर्फ 50 विधायक ही बैठक में पहुंचे.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले जितने जोर-शोर के साथ टीएमसी नेता बीजेपी में शामिल हुए थे अब पार्टी छोड़ने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. सोमवार को शुभेंदु अधिकारी राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान बीजेपी के 74 विधायकों में से सिर्फ 50 विधायक ही बैठक में पहुंचे. बाकी विधायकों के न पहुंचने से कयासों का दौर शुरू हो गया है.

अटकलें लगाई जा रही हैं कि बचे हुए 24 विधायक टीएमसी में शामिल हो सकते हैं. विधायकों के शुभेंदु अधिकारी संग बैठक में न पहुंचने से बीजेपी की चिंता काफी बढ़ गई है. वहीं सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक 24 विधायक बीजेपी ने नाराज चल रहे हैं और शुभेंदु के नेतृत्व के लिए तैयार नहीं हैं. वहीं कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि एक बार फिर ये लोग टीएमसी में वापसी कर सकते हैं.

बीजेपी नेता रहे मुकुल राय की टीएमसी में वापसी के साथ ही अब दूसरे नेताओं की वापसी की अटकलें भी तेज हो गई हैं. खबर ये भी है कि राजीब बनर्जी, सुभ्रांशु रॉय, दीपेंदु विस्वास समेत कई नेता फिर से टीएमसी में जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. वहीं ममता बनर्जी ने भी कह दिया है कि मुकुल राय के साथ टीएमसी छोड़ने वालों को पार्टी में वापस लेने पर वह विचार करेंगी.