हर्षराज गुप्ता, खरगोन। NEWS 24 MP–CG और लल्लूराम डॉट कॉम की मुहिम “बनाओ कीर्तिमान, सबसे अधिक मतदान” का संकल्प लेकर आज नेशनल साइकिलिस्ट आशा मालवीय खरगोन पहुंची। जहां शहर के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। एसपी धर्मवीर सिंह यादव नगर पालिका के प्रकाश चिते सहित नगर पालिका का स्टॉप सहित सिटी कोतवाली बीएल मंडलोई व शहर के वरिष्ठ पत्रकार आयुतोष पुरोहत, शशिकांत शर्मा जितेंद्र आर्य , साजिश शेख, रोहित दांगी, रवि परमार, अजय तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी ने मौजूद लोगों को मतदान की शपथ दिलाई। साथ ही न्यूज 24 की इस मुहिम की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि काफी अच्छी और सराहनीय मुहिम है। इससे आम लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता आएगी और वह अपने मत अधिकार का उपयोग करेंगे। आशा मालवीय ने कहा कि मध्य प्रदेश में चुनाव का आगाज हो चुका है। जिसको लेकर निर्वाचन आयोग एवं जिला स्तर पर जिला प्रशासन भी मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में लगा है।
हमारी भी पूरी कोशिश है कि 75% बढ़कर और मतदान प्रतिशत आगे जाए। इसी मुहिम को लेकर आशा मालवीय भोपाल से निकली है, जो मध्य प्रदेश की विभिन्न विधानसभाओं से साइकिल के जरिए वोट यात्रा कर रही हैं और लोगों को मतदान के प्रति जागरूक भी कर रही हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक