रायपुर। News 24 मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ चैनल ने आज एक साल पूरा कर लिया. इस छोटे से सफर में NEWS 24 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ चैनल दर्शकों के भरोसे की कसौटी पर खरा उतरने की पूरी कोशिश की गई. हमने समाचार के विभिन्न आयामों में छूने की कोशिश की है. राजनीतिक, प्रशासनिक, मार्केट, हेल्थ समेत तमाम क्षेत्रों में विश्वसनीय खबरों के जरिए चैनल ने न्यूज चैनल इण्डस्ट्रीज में एक बड़ा मुकाम हासिल किया.

बीते साल 13 अप्रैल 2021 को चैनल की लॉन्चिंग की गई थी. कोरोना महामारी की दूसरी लहर का पीक था, जब चैनल की शुरुआत की गई थी. एक नए चैनल के रूप में हम तब जरुरतमंदों की सशक्त आवाज बने थे. व्यावसायिक नजरिया इस बात की इजाजत नहीं देता था, लेकिन कोरोना महामारी से बेसुध हुई अर्थव्यवस्था के बीच एक नए चैनल की लॉचिंग की जाए, मगर हमारी प्राथमिकता सामाजिक सरोकार की थी. हमने न्यूज चैनल के जरिए अपने नैतिक दायित्वों के निर्वहन करने का फैसला लिया था.

फोर कार्नर्स मल्टीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड के इस नए उपक्रम ने पहले से इस क्षेत्र में स्थापित चैनलों को सीधी चुनौती दी थी. हमारी प्राथमिकता में गांव, गरीब, किसान, मजबूर और मजदूर तबका था. चैनल हर उस शख्स की आवाज बना, जिन्हें अनसुना किया गया. फोर कार्नर्स मल्टीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन नमित जैन का कहना है कि चैनल की शुरुआत से लेकर आज तक हम हर दिन हमारे टैग लाइन ”आप की बात, सच के साथ” पर अडिग हैं. यह हमारी कोशिश होगी कि हम अपने दर्शको की उम्मीदों पर हमेशा खरा उतरें.