रायपुर. लोगों की समस्याओं और शहर के मुद्दों को उठाने न्यूज 24 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की टीम आपके जिलों में पहुंचेगी. हमारी टीम आपके शहर में पहुंचकर आपके बीच खास डिबेट शो ‘गदर’ आयोजित कर ज्वलंत मुद्दों को उठाएंगे. आज न्यूज 24 बस स्टैंड के पास, हाईस्कूल मैदान डोंगरगढ़ में शाम 5 बजे से डिबेट शो गदर का आयोजन करने जा रहा है. इस शो को टाटा प्ले पर चैनल नंबर 1169 और एयरटेल पर चैनल नंबर 368 पर लाइव देख सकते हैं.

डोंगरगढ़ में होने वाले गदर शो में सलाहकार संपादक संदीप अखिल के साथ डोंगरगढ़ विधायक भुवनेश्वर शोभाराम बघेल कांग्रेस, पूर्व विधायक रामजी भारती भाजपा और जेसीसीजे राजनांदगांव अध्यक्ष विष्णु लोधी शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में शहर की समस्याओं और राजनीतिक मुद्दों पर बात होगी.