अलवर में दलित महिला से दबंगों द्वारा उसके पति के सामने ही सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद अब मध्य प्रदेश के धार में दो महिलाओं को पेड़ से बांधकर पीटे जाने का मामला सामने आया है.
रायपुर. राजस्थान में अलवर जिले के थानागाजी इलाके में दलित महिला से दबंगों द्वारा उसके पति के सामने ही सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद अब मध्य प्रदेश के धार में एक व्यक्ति और उसकी दो महिला रिश्तेदारों को पेड़ से बांधकर पीटे जाने का मामला सामने आया है. यह घटना धार की अर्जुन कॉलोनी में हुई. व्यक्ति किसी विवाहित महिला को कथित तौर पर भगा कर ले गया था.
मुख्य पुलिस अधीक्षक संजीव मुले ने बताया कि इस घटना की बाबत केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुनीता नाम की महिला का धार के मुकेश के साथ विवाह हुआ था. लेकिन बाद में वह कथित तौर पर रवि के साथ दूसरे शहर में चली गई. मुकेश ने इस बारे में रवि के रिश्तेदार और अन्य लोगों से संपर्क किया. दोनों पक्षों के बीच समझौते की पेशकश के बाद रवि और उसकी रिश्तेदार संगीता और उर्मिला धार पहुंचे.
बताया जाता है कि जब ये लोग पिछले मंगलवार को अर्जुन कॉलोनी पहुंचे तो इनको एक खंभे से बांधकर काफी देर तक पीटा गया. इस मामले में पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में संतोष बाई, सायरी, रेखा तथा मुकेश पिता हीरालाल और बलवंत शामिल हैं. बाकी चार आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.