Amazon India ने स्मार्टफोन अपग्रेड सेल की घोषणा की है. इस सेल में कस्टमर्स कई स्मार्टफोन पर अच्छी डील्स ले सकते हैं. ई-कॉमर्स कंपनी OnePlus, Xiaomi, Samsung, Apple, Vivo और Oppo जैसे स्मार्टफोन ब्रांड पर ऑफर दे रही है. इसपर बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. ये सेल 8 जुलाई तक चलेगी.
अगर आप अपने खुद के लिए या किसी दोस्त या रिश्तेदार को तोहफे में देने के लिए नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है. Amazon ने स्मार्टफोन अपग्रेड डेज का एलान किया है, जिसमें लेटेस्ट स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज पर ऑफर मौजूद हैं. यह सेल आज से शुरू हो चुकी है और 8 जुलाई तक चलेगी. इस सेल में ग्राहकों को तमाम बड़े ब्रांड्स के स्मार्टफोन्स पर 40 फीसदी तक की छूट मिलेगी. इनमें वनप्लस, शाओमी, सैमसंग, एप्पल, वीवो, ओप्पो आदि शामिल हैं.
कई लेटेस्ट लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स जैसे Samsung M32, OnePlus Nord CE 5G, Redmi Note 10S, Tecno Spark 7T भी बैंक ऑफर्स के साथ मौजूद हैं. ग्राहकों को एसबीआई क्रेडिट कार्ड या ईएमआई का इस्तेमाल करने पर 10 फीसदी इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा, जो 1,250 रुपये तक का होगा. चुनिंदा स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज पर 12 महीनों तक के ऑफर्स और नो-कॉस्ट ईएमआई का फायदा ले सकेंगे. आइए अमेजन की इस सेल में मौजूद ऑफर्स के बारे में जानते हैं.
सेल के दौरान वनप्लस मॉडल्स पर बेहतरीन डिस्काउंट और ईएमआई ऑप्शन मौजूद रहेंगे. नया लॉन्च हुआ OnePlus Nord CE 5G 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध होगा. सेल के दौरान OnePlus 9 5G सीरीज 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ रहेगा. वनप्लस के स्मार्टफोन्स बैंक ऑफर्स के साथ चार हजार रुपये तक की छूट और 9 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ मौजूद होंगे.
अमेजन की इस सेल में iPhone 12 पर 9 हजार रुपये का डिस्काउंट मौजूद है. यह स्मार्टफोन 70,900 रुपये की कीमत पर मिल रहा है.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक