मुंबई. नब्बे वर्ष की उम्रदराज सीढ़ी पर सुरों से भरी हुई लता दीनानाथ मंगेशकर की आमद! एक ऐसा ‘रेड कार्पेट ऑनर’ जिसके शानदार गलीचे पर चलकर वे उसी तरह दुनिया के सामने आती हैं, जिस तरह 1949 में ‘महल’ के गीत के शुरुआती मुखड़े में उनका प्रवेश है. ‘खामोश है जमाना, चुपचाप हैं सितारे/ आराम से है दुनिया, बेकल हैं दिल के मारे’… उनके हर प्रशंसक के मन में आज यही कामना होगी कि वे शताब्दियों के आर-पार उजाला फैलाने वाली अपनी आवाज की तरह ही इस दुनिया में भी वैसी ही शतकीय पारी खेलें, जैसा कि उनके प्रिय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर खेलकर उन्हें आनंद से भरते रहे हैं.

जब नन्हीं लता ने निभाया था कृष्ण का किरदार

उनके जीवन में आठ दशक पहले जाकर झांकें, तो हम पायेंगे कि कैसे उनका बचपन, वैभव और संपन्नता के साथ बीता, जबकि कैशोर्य की दहलीज पर आकर उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. उनके बाबा पंडित दीनानाथ मंगेशकर लता को इस कदर प्रेम करते थे कि उन्हें अक्सर चिढ़ाते हुए बड़े लाड़ से ‘लता बाबा’ कहते थे. बचपन में ही उनकी अभिनय प्रतिभा से रीझकर पिता ने उस दौर के मशहूर नाटककार कोठीवाले से लता के लिए एक बाल नाटिका कृष्ण-सुदामा के जीवन पर ‘गुरुकुल’ लिखवाई थी जिसमें नन्हीं लता ने कृष्ण का किरदार अभिनीत किया था.

पिता से सीखी शास्त्रीय संगीत

अपने पिता से ही शास्त्रीय संगीत भी उन्होंने कम उम्र में सीखना शुरू किया था, जो बाद में उनके सांगीतिक जीवन की थाती बन गया. पिता से सीखी हुई अनगिनत बंदिशें, जो आज भी लता जी को याद रह गई हैं, उनमें राग मालकौंस, हिंडोल, जयजयवंती और पूरिया धनाश्री को विशेष लगाव से याद करती हैं. उन्हें स्मरण है कि जयजयवंती सिखाते हुए पिता ने कैसे ‘तन जहाज मन सागर’ को गाते हुए तान लेना बताया था. पिता ने यह सीख भी दी थी- ‘जिस तरह कविता में शब्दों का अर्थ होता है, वैसे ही गीत में सुरों का अर्थ होता है, गाते समय दोनों अर्थ उभरने चाहिए.’

रानू मंडल के इस वीडियो को लेकर सुर्खियों में आई थी लता दीदी

इस बात से आज कौन इन्कार करेगा कि लता ने अपने पिता द्वारा दी गई सीख पर पूरी निष्ठा से चलने का जतन किया और देखते ही देखते वे संगीत की एक जीवित किंवदंती बन गईं. मृत्यु से पूर्व लता के पिता ने उनको अपने नोटेशन की कॉपी और तानपूरा सौंपा था. वे चाहते थे कि लता इन्हें संभाल कर रखें और अपने पिता की दी हुई सौगात और धरोहर के आशय को गहराई से समझ सकें. इस महान पाश्र्वगायिका के जीवन का यह शायद सबसे महत्वपूर्ण प्रस्थान-बिंदु भी रहा है कि वह नोटेशन की कॉपी और पिता के अभ्यास का तानपूरा जैसे उनके जीवन का मंगल रचने वाला प्रतीक ही बन गया.