कपूर (Camphor) का मुख्य इस्तेमाल पूजा के दौरान आरती में किया जाता है. इसमें काफी तेज गंध होती है और यह एक अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ है. निर्माण की प्रक्रिया के आधार पर और अलग अलग देशों में कपूर के अलग प्रकार मिलते हैं.

कपूर ( Camphor) रंगहीन, सफेद या पारदर्शी स्वरुप में चूर्ण या चौकोर आकृति का होता है. बहुत कम लोग जानते हैं कपूर का इस्तेमाल कई दवाइयां बनाने में भी किया जाता है.

पहले जाने क्या है कपूर

कपूर एक प्रकार का जमा हुआ उड़नशील सफेद तैलीय पदार्थ है. आयुर्वेद के कई ग्रंथों में पक्व, अपक्व और भीमसेनी तीन तरह के कपूर का जिक्र है. मुख्य रूप से दो तरह के कपूर प्रयोग में लाये जाते हैं. एक पेड़ों से प्राप्त होता है और दूसरा कृत्रिम रूप से रासायनिक प्रक्रिया द्वारा बनाया जाता है. प्राकृतिक कपूर को भीमसेनी कपूर कहा जाता है, और यह कृत्रिम कपूर की तुलना में भारी होता है. यही कारण है कि यह जल्दी पानी में डूब जाता है. यह जल्दी उड़ता भी नहीं है.

जाने कपूर (Camphor) में क्या-क्या होते है औषधीय गुण

  1. इससे फायदे- त्वचा की खुजली व जलन

कपूर में एसेंशियल ऑयल मौजूद होता है, जो कि त्वचा की खुजली व जलन से राहत दिलाने में फायदेमंद होता है. इस एसेंशियल ऑयल को त्वचा आसानी से सोख लेती है और स्किन को ठंडक मिलती है. त्वचा की खुजली व जलन के लिए नारियल तेल के एक कप में एक चम्मच पिसा हुआ कपूर मिक्स कर लें. इस मिश्रण को प्रभावित त्वचा पर लगाएं.

  1. बालों के लिए फायदेमंद

कई शोधों के अनुसार कपूर को बालों के लिए फायदेमंद माना जाता है. बाल झड़ने, बालों को मजबूत बनाने और रूसी का इलाज करने के लिए कपूर का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस घरेलू उपाय के लिए नारियल तेल के साथ कपूर को मिलाएं. इस मिश्रण से सिर की मसाज करने पर आपको रूसी से निजात मिल सकती है और बाल मजबूत हो जाते हैं.

  1. जोड़ों के दर्द से राहत

जो लोग अपने जोड़ों के दर्द से परेशान रहते हैं, वह घरेलू उपचार के रूप में कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं. कुछ शोध के मुताबिक, कपूर के तेल में गर्माहट पहुंचाने वाले तत्व मौजूद होते हैं, जो नसों की संवेदनशीलता को कम करने में मदद कर सकते हैं और आपको दर्द से राहत मिलती है. जोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिए तिल का तेल गर्म करके उसमें कपूर मिक्स कर लें और इस मिश्रण से जोड़ों पर मालिश करें.

  1. मुंहासों से राहत

इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. जो त्वचा पर मुंहासों से राहत दिला सकते हैं. कुछ रिसर्च के मुताबिक जिन लोगों की त्वचा ऑयली होती है, उनके लिए कपूर ज्यादा फायदेमंद होता है. इस घरेलू उपाय के लिए एक कप नारियल के तेल में कपूर की दो छोटी टिक्की मिलाएं और इसकी थोड़ी-सी मात्रा प्रभावित त्वचा पर लगाएं.

  1. दरार वाली व कटी एड़ियां

अगर आपकी एड़ियों में कट या दरार है, तो आप इसका का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस समस्या के घरेलू इलाज के लिए पानी से भरी हुई बाल्टी में 10 से 12 कपूर की टिक्की डाल लें. अब इस पानी में अपनी एड़ियों को 10 से 15 मिनट तक डालकर रखें. इस घरेलू उपाय से आपकी एड़ियां मुलायम हो जाएंगी और दरार भर जाएंगी.

इस्तेमाल से जुड़ी सावधानियां

घरेलू उपाय के लिए कपूर (Camphor) का इस्तेमाल करने से पहले आपको इन सावधानियों का जरूर ध्यान रखना होगा. जैसे- कपूर से कुछ लोग संवेदनशील हो सकते हैं. इसलिए इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें. सिर्फ कपूर के ऑयल को सीधा त्वचा पर न लगाएं, यह हानिकारक हो सकता है.  कम उम्र के बच्चों या गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.  कपूर का मुंह से सेवन नहीं करना चाहिए. कपूर का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से इस बारे में चर्चा जरूर कर लें.

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसका हम दावा नहीं करते हैं.

आप देख रहे थे अभिनेत्री अलाया एफ की तस्वीरें